Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गौरीगंजElectricity Department Vigilance Officer Dies from Heart Attack in Sangrampur

हार्ट अटैक से हुई विजिलेंस दरोगा की मौत

संग्रामपुर में बिजली विभाग के विजिलेंस दरोगा संतोष सिंह की अचानक तबियत खराब हो गई। एंबुलेंस से उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSat, 14 Sep 2024 11:30 AM
share Share

संग्रामपुर। संवाददाता थाना क्षेत्र के विशेषरगंज बाजार से संग्रामपुर की तरफ आ रहे बिजली विभाग में विजिलेंस के दरोगा की अचानक तबियत खराब हो गई। एंबुलेंस बुलाकर उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ के अउवर पृथ्वीगंज रानीगंज निवासी 50 वर्षीय संतोष सिंह पुत्र दान बहादुर सिंह जिला मुख्यालय पर बिजली विभाग में विजिलेंस दरोगा के पद पर तैनात थे। शुक्रवार की शाम संतोष सिंह किसी काम से बाइक से विशेषरगंज बाजार से संग्रामपुर की तरफ जा रहे थे। रास्ते में अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई तो एक दुकान पर रुककर उन्होंने चाय पिया और लोगों को तबीयत खराब होने की बात बताकर एंबुलेंस बुलाने का अनुरोध किया। जिस पर लोगों ने फोन कर एंबुलेंस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस दरोगा को लेकर सीएचसी संग्रामपुर गई। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों ने बताया कि हार्ट अटैक से दरोगा की मौत हुई है। मृत दरोगा के पर्स के माध्यम से पुलिस ने उनकी जानकारी जुटाकर परिजनों को सूचना दिया। परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शनिवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले गए। घटना से दरोगा के विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों में शोक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें