अमेठी: 5220 आयकर दाता भी उठा रहे मुफ्त राशन का लाभ
अमेठी में सरकार द्वारा गरीबों को दिए जा रहे मुफ्त राशन का लाभ अपात्र लोग भी उठा रहे हैं। सत्यापन में सामने आया कि 5220 आयकर दाताओं और 4988 लोगों के पास दो हेक्टेयर से अधिक भूमि है, जो राशन योजना का...
अमेठी। संवाददाता गरीबों को सरकार द्वारा दिए जा रहे मुफ्त राशन योजना का लाभ अपात्र लोग भी उठा रहे हैं। विभाग द्वारा किए गए सत्यापन में यह जानकारी सामने आई कि जिले के 5220 आयकर दाताओं का भी गरीबी रेखा का राशन कार्ड बना है। वहीं दो हेक्टेयर से अधिक भूमि वाले 4988 लोग भी राशन योजना का लाभ ले रहे हैं। खाद्य विभाग द्वारा जब ऐसे कार्डधारकों की सूची भेजी गई तो जिला पूर्ति विभाग ने इन सभी कार्डों का सत्यापन शुरू कर दिया है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गरीब परिवारों को सरकार द्वारा हर महीने कोटे की दुकानों के माध्यम से निशुल्क राशन उपलब्ध कराया जाता है। जिले में वर्तमान में अन्त्योदय योजना के कुल 69960 कार्डधारक हैं। वहीं पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों की संख्या 273118 है। जिनमें कुल यूनिट की संख्या 14 लाख 62 हजार 167 है। अन्त्योदय योजना के कार्डधारकों को प्रति माह 35 किलो राशन दिया जाता है। जबकि पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो राशन निशुल्क दिया जाता है। सरकार द्वारा समय-समय पर कार्डधारकों का सत्यापन कराया जाता है। आयकर विभाग द्वारा खाद्य एवं रसद विभाग को भेजी गई रिपोर्ट के बाद बड़ी संख्या में आयकर दाताओं द्वारा मुफ्त राशन योजना का लाभ लिए जाने का मामला सामने आया है। जिसमें अमेठी जिले के 5220 कार्डधारक आयकर दाता पाए गए हैं। वहीं 4988 कार्डधारक ऐसे हैं जिनके पास दो हेक्टेयर से अधिक भूमि है। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा ऐसे कार्डधारकों की सूची मिलने के बाद पूर्ति विभाग ने इन कार्डों का सत्यापन शुरू कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।