Adani Foundation Hosts Job Fair 118 Youths Placed in Amethi अमेठी-रोजगार पाकर 118 युवाओं के चेहरे खिले, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsAdani Foundation Hosts Job Fair 118 Youths Placed in Amethi

अमेठी-रोजगार पाकर 118 युवाओं के चेहरे खिले

Gauriganj News - अमेठी में अडानी फाउंडेशन द्वारा अडानी स्किल डेवलपमेंट सेंटर (सक्षम) की स्थापना के नौ वर्ष पूरे होने पर एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस मेले में 144 युवाओं ने भाग लिया, जिसमें से 118 युवाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजFri, 16 May 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी-रोजगार पाकर 118 युवाओं के चेहरे खिले

अमेठी, संवाददाता। अडानी फाउंडेशन द्वारा संचालित अडानी स्किल डेवलपमेंट सेंटर (सक्षम) टिकरिया में स्थापना के नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न कंपनियों में 118 युवाओं को नौकरी के लिए चयनित किया गया। नियुक्ति पत्र पाकर नौजवानों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार की सुबह जिला सेवायोजन कार्यालय की अधिकारी अनुपमा रानी द्वारा फीता काटकर किया गया। रोजगार मेले में कुल 144 युवाओं ने भाग लिया। जिनमें से 118 अभ्यर्थियों का विभिन्न कंपनियों में चयन किया गया। कंपनियों में बालाजी इंडस्ट्रियल ने 20, एलएंडटी ने 10, पुखराज केयर ने 22, बूशा मैनेजमेंट ने 21, विक्टोरिया ने 30 और ब्राइट फ्यूचर ने 15 लोगों को नौकरी दी।

क्लस्टर हेड सुधांशु मिश्रा ने बताया कि सक्षम का उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना है। राजकीय आईटीआई के प्लेसमेंट प्रभारी अजय कुमार सिंह, एसीसी प्लांट हेड राजमाल शर्मा और सीएसआर प्रमुख जमील खान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।