Yogi Adityanath s Upcoming Visit Stringent Security Measures in Shrungverpur तैयारियां पूरी, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsYogi Adityanath s Upcoming Visit Stringent Security Measures in Shrungverpur

तैयारियां पूरी, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

Gangapar News - आज श्रृंग्वेरपुर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवाबगंज। श्रृंगीऋषि की तपोस्थली श्रृंग्वेरपुर में गुरुवार को मुख्यमंत्री

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 2 April 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
तैयारियां पूरी, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

श्रृंगीऋषि की तपोस्थली श्रृंग्वेरपुर में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के लिए निषाद राज किला की किलेबंदी रहेगी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों का पहरा रहेगा। बुधवार देर शाम तक अफसरों का पूरा अमला जी जान से जुटा रहा। कमिश्नर विजय विश्वास पंत, पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा, डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़, एडीसीपी, डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत, एसीपी, एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ समेत अन्य कई अफसरों ने श्रृंग्वेरपुर पहुंच कर सभास्थल, निषाद राज उद्यान, गुफा, हेलीपैड, पार्किंग स्थल एवं अन्य स्थानों पर जाकर व्यवस्था को देखा। कमिश्नर ने सभी संबंधित अधिकारियों को मुख्यमंत्री के आगमन के सिलसिले में तमाम आवश्यक निर्देश दिए। निषाद राज उद्यान में बेहतर साफ सफाई, पार्किंग स्थान पर वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश देते दिखाई दिए।

सभा स्थल के बगल जल छीड़काव करके मिट्टी बैठाने का काम किया गया। अफसरों ने कार्यक्रम स्थल, पार्किंग, हेलिपैड का भी जायजा लिया। ऋषि तलैया से खेतों के बीच में होते हुए उम्मेदन का पूरा पानी की टंकी के बगल से सीधे सभा स्थल तक अस्थाई मार्ग बनाने का कार्य भी जेसीबी द्वारा किया गया। अफसरों की मौजूदगी में हेलीपैड को चकाचक करने के लिए श्रमिक लगे रहे। मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए पर सड़कों पर डामरीकरण कराने में पीडब्ल्यूडी विभाग के जिम्मेदार तेजी से काम करवाते नजर आए।

मुख्यमंत्री की सभा के लिए कार्यकर्ताओं से मिले भाजपा नेता

नवाबगंज। तीन अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा को सफल बनाने के लिए भाजपाइयों ने कार्यकर्ताओं से मिलकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपील किया। फूलपुर विधायक दीपक पटेल के मीडिया प्रभारी भाजपा नेता उमेश तिवारी, कार्यसमिति सदस्य विनोद ओझा, मंडल अध्यक्ष राम कैलाश सरोज, श्रृंग्वेरपुर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रशांत गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजू पाल घर घर जाकर गुरुवार सुबह समय से श्रृंग्वेरपुर पहुंचने के लिए कहा।

मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर हुई कई बैठकें

नवाबगंज। तीन अप्रैल को श्रृंग्वेरपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरतने को लेकर कई बैठकें हुईं। उसी के मद्देनजर बुधवार को श्रृंग्वेरपुर में अलर्ट सिक्योरिटी लाइजनिंग (एएसएल) के संग अफसरों ने विस्तृत बैठक की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिन रास्तों से होकर निषाद राज उद्यान सभास्थल पहुंचेंगे वहां पर विशेष सिक्योरिटी लगाने का निर्णय लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।