Tragic Accident Man Dies After Being Struck by Fast Moving Vehicle घायल की इलाज के दौरान गई जान, मचा कोहराम, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsTragic Accident Man Dies After Being Struck by Fast Moving Vehicle

घायल की इलाज के दौरान गई जान, मचा कोहराम

Gangapar News - घायल की इलाज के दौरान गई जान,मचा कोहराम-31 मार्च को घर के समीप लघुशंका के लिए निकले युवक को अप्पे ने मार दी थी टक्कर-करछना।क्षेत्र के भीरपुर-भगनपुर मा

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 2 April 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
घायल की इलाज के दौरान गई जान, मचा कोहराम

क्षेत्र के भीरपुर-भगनपुर मार्ग पर घोरहट गांव के समीप बीते सोमवार देरशाम अप्पे की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जिसका इलाज भीरपुर बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था। जहां घायल की इलाज के दौरान बुधवार दोपहर मौत हो गई। करछना थाना क्षेत्र के घोरहट गांव निवासी 46 वर्षीय शेषमणि निषाद पुत्र फतेह बहादुर देरशाम को घर से बाहर लघुशंका के लिए सड़क के किनारे खड़ा था। इसी दौरान भीरपुर की ओर से तेज रफ्तार से भगनपुर की ओर जा रही अप्पे शेषमणि को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों की ओर से भीरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान शेषमणि की मौत हो गई। ग्रामीणों ने दुर्घटना के बाद अप्पे को पकड़ लिया था। मौत के खबर घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शेषमणि पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था और वह घर पर ही रहता था। पत्नी अनारकली सहित चार बेटियों में आंचल, संगीता, बबिता, साक्षी और एक बेटा उमेश का रो-रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस अप्पे चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।