यातायात सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक
Gangapar News - सहसों। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अंतर्गत सहसों टोल प्लाजा पर घने कोहरे से बचाव
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अंतर्गत सहसों टोल प्लाजा पर घने कोहरे से बचाव के लिए टोल प्लाजा मैनेजर राहुल तिवारी की की देखरेख में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। वर्तमान समय पर दिव्य भव्य कुंभ को लेकर प्रयागराज में वाहनों का अधिक आवागमन हो गया है। घने कोहरे के कारण वाहनों को चलाने में चालक को असुविधा को देखते हुए वाहन के पीछे रिफ्लेक्टर टैग लगाया गया। ट्रैफिक कांस्टेबल एवं टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा यातायात नियमों के प्रति चालकों को जागरुक करते हुए हर समय चार पहिया वाहन के लिए सीट बेल्ट तथा मोटरसाइकिल चालक के लिए हेलमेट की अनिवार्यता बताते हुए अमूल्य जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करे । इस मौके पर ट्रैफिक हेड कांस्टेबल सुरेश सिंह, अजीत सिंह, अतुल शुक्ला, शिव शंकर मिश्रा सहित टोल प्लाजा के समस्त कर्मचारी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।