New Academic Session Begins with Traditional Kanya Poojan at New Children Public School कन्या पूजन के साथ नए सत्र का हुआ शुभारंभ, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsNew Academic Session Begins with Traditional Kanya Poojan at New Children Public School

कन्या पूजन के साथ नए सत्र का हुआ शुभारंभ

Gangapar News - शंकरगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ विधि-विधान के साथ

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 2 April 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
कन्या पूजन के साथ नए सत्र का हुआ शुभारंभ

न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ विधि-विधान के साथ किया गया। इस अवसर पर कन्या पूजन का आयोजन किया गया जिसमें नवदुर्गा के प्रतीक रूप में कन्याओं का पूजन कर उन्हें शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक पीसी मिश्रा ने की उन्होंने देवी स्वरूप कन्याओं का विधि-विधान से पूजन कर आशीर्वाद प्रदान किया। साथ ही, विद्यार्थियों को संस्कार व शिक्षा के महत्व को समझाते हुए नैतिक मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी। विद्यालय में प्रवेश करने वाले नन्हे विद्यार्थियों का रोली-टीका लगाकर पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया, जिससे उनका मनोबल बढ़ा और नई ऊर्जा के साथ शिक्षा ग्रहण करने को उत्साहित दिखे। इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई। विद्यालय में नए सत्र को लेकर बच्चों में अपार उत्साह देखा गया। इस मौके पर शीतल सिंह, इशिका पांडे, नीतू सिंह, सोनम सिंह, सुमन सिंह, संध्या सिंह, दीपिका, पिंकी, साक्षी सिंह, सबीना, रोशनी, रियांशी तथा शिक्षक सुशांत वर्मा, रवि सिंह, इंद्रजीत मिश्र, सत्येंद्र द्विवेदी, ओपी सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।