नवरात्र के चौथे दिन स्कंदमाता के रुप में हुई मां की आराधना
Gangapar News - मांडा। नवरात्र में चौथे दिन माँ दुर्गा की उपासना स्कंदमाता के रुप में की

नवरात्र में चौथे दिन मां दुर्गा की उपासना स्कंदमाता के रुप में की गई। क्षेत्र के देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही। घरों में पाठ, पूजा व माँ की विशेष अर्चना जारी है। पूरा क्षेत्र देवी के भक्ति में सराबोर है। नवरात्र के चौथे दिन मांडा क्षेत्र के मांडा खास स्थित राजमहल मांडा की कुलदेवी माँ मांडवी देवी धाम, मांडा खास स्थित सातों बहनों की मेढ़ुली महारानी, भारतगंज कस्बे के मंगलवारी बाजार स्थित बुड्ढी मैया मंदिर, गरेथा स्थित बाराही मंदिर सहित सभी देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही। मांडा खास काली माँ चौराहे पर मां काली का विशेष पूजन, अर्चन भी विधिवत जारी है। मंदिरों के अलावा घरों में भी कलश स्थापना के बाद नवरात्र तक व्रत, पाठ और पूजन का क्रम जारी है। पूरा क्षेत्र भक्तिपूर्ण भाव में है। नवरात्र के चलते फलों के दामों में हुई बेतहाशा और मनमानी वृद्धि से व्रत रखने वालों को काफी दिक्कत हो रही है। लोग आलू से ही फलाहार करने पर मजबूर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।