प्रधान पर जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपियों को भेजा जेल
Gangapar News - घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के चिल्ली गांव में विगत दिनों सरकारी तालाब पर हुए अवैध

इलाके के चिल्ली गांव में विगत दिनों सरकारी तालाब पर हुए अवैध कब्जे को हटाने पहुंचे प्रशासन के सामने हुई प्रधान और दूसरे पक्ष में मारपीट में घायल प्रधान के विपक्षियों को घूरपुर पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया। घूरपुर थाना क्षेत्र के चिल्ली ग्राम सभा के सरकारी तालाब पर कई लोगों ने काफी दिनों से कब्जा कर उस पर आवास बना लिया था। कोर्ट के आदेश से विगत सप्ताह स्थानीय पुलिस को लेकर तहसील करछना प्रशासन बुलडोजर लेकर अवैध कब्जे को हटवा रहा था। इसी बीच ग्राम प्रधान राजेश पटेल और गांव के दारा सिंह पटेल पक्ष के बीच में विवाद हो गया और जमकर मारपीट हो गई।
जिसमें दोनों पक्ष से लोग घायल हो गए थे। प्रधान के सिर में गहरी चोट आई थी। पुलिस ने दोनों पक्ष की ओर से एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज किया था। शनिवार को प्रधान के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले दारा सिंह पटेल पुत्र रामकरण, अवधेश पुत्र बुद्धराज, शिवशंकर पुत्र बुद्धराज और सुमित पुत्र मुन्ना लाल को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। और जानलेवा हमला करने की धारा में दर्ज केस में जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।