Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारFruit Day Celebration at Treasure Talent School Promotes Nutrition Awareness

बच्चों ने मनाया फ्रूट डे

फूलपुर। पौष्टिकता और फलों के प्रति जागरूकता लाने के लिए विद्यालय द्वारा फ्रूट डे का

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 22 Nov 2024 04:53 PM
share Share

पौष्टिकता और फलों के प्रति जागरूकता लाने के लिए विद्यालय द्वारा फ्रूट डे का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने खूब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। फूलपुर नगर पंचायत के सिकंदरा मार्ग स्थित ट्रेजर टैलेंट स्कूल में शुक्रवार को फ्रूट डे का आयोजन किया गया।जिसमें छात्र छात्राओं ने फल की बड़ी बड़ी आकृतियाँ और परिधान पहन दौड़ लगाई।कोई सेब तो कोई आम,संतरा,अंगूर,अनानास,कीवी,अमरूद बने थे।सभी ने अपने अपने फलों के गुण,लाभ,उत्पादन,पौष्टिकता,उत्पादन क्षेत्र पर बातें बताई।उनकी दौड़ और स्टेज शो बहुत आकर्षक और प्रभावशाली रही।विद्यालय के चेयरपर्सन सैयद मिन्हाज अहमद एडवोकेट ने कहा कि फल हमें पौष्टिकता तो देते ही है साथ ही प्रकृति से भी जोड़ते है।प्रबंधक सैयद सुहेल अहमद ने कहा कि अभिभावकों को चाहिये कि वे बच्चों की डाइट में मौसमी फलों को अवश्य सम्मिलित करें।सैयद महताब अहमद ने कहा कि फल में रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें