स्कूल में बच्चों के स्वास्थ्य की हुई जांच
Gangapar News - बरौत। टेला रोड स्थित विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा स्वास्थ्य शिविर में छात्र-छात्राओं
टेला रोड स्थित विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा स्वास्थ्य शिविर में छात्र-छात्राओं का निशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया। विद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं को रिपोर्ट कार्ड वितरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित डॉ आनंद त्रिपाठी व डॉ शिल्पा मिश्रा ने अपनी टीम के साथ विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं व अभिभावकों आदि का स्वास्थ्य प्रशिक्षण करवाकर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। डॉ शिल्पा मिश्रा ने कहा कि बच्चों की इम्युनिटी कमजोर होने की वजह से मौसमी बीमारियां और इन्फेक्शन उन्हें आसानी से अपना शिकार बना लेती है। प्रबंधक रमेश चंद्र ओझा ने बताया कि स्वस्थ शिविर के बाद छात्र-छात्राओं को रिपोर्ट कार्ड भी वितरित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।