शिक्षामित्रों का चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
Gangapar News - सैदाबाद। प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों, शिक्षामित्रों का निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी भाषा
प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों, शिक्षामित्रों का निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण ब्लॉक संसाधन केंद्र में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आधारभूत साक्षरता एवं गणितीय का ज्ञान की नई जानकारी से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। कक्षा एक व दो में भाषा और गणित की नई एनसीईआरटी आधारित किताबों एवं अंग्रेजी का शिक्षण और बेहतर ढंग से कैसे करें, इस पर भी साझा समझ बनाई गई। खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश यादव ने प्रशिक्षुओं में अपना ज्ञान व अनुभव साझा किया। इस मौके पर गीता त्रिपाठी, कन्हैयालाल, शशिकांत पांडे, जय सिंह, रंजीत, आशीष, अनिकेत, विजय भान, मनीष, फजल, अखिलेश, देशराज, राहुल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।