Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsCow Electrocution Incident Investigated Old Service Cable Blamed
उपभोक्ता की कटी केबल के करंट से हुई थी गाय की मौत
Gangapar News - करंट से गाय की मौत की हुई जांच मेजा। तीन दिन पहले बकचून्दा के मटिही गांव निवासी पशु पालक अरूणेन्द्र तिवारी की करंट से मृत गाय की जांच बरी उपकेन्द्र के
Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 2 April 2025 05:30 PM

तीन दिन पहले बकचून्दा के मटिही गांव निवासी पशु पालक अरुणेन्द्र तिवारी की करंट से मृत गाय की जांच बरी उपकेन्द्र के जेई इन्द्रमणि सरोज ने करने के बाद बताया कि गाय की मौत करंट से जरूर हुई लेकिन बिजली के पोल से टूटे तार से नहीं बल्कि कटे सर्विस केबल से हुई है। उनके घर को जो केबल गई थी, वह काफी पुरानी थी, जो कई जगह कटी थी। पशु पालक ने बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत कर रखी थी, बताया कि टूटे तार में करंट प्रवाहित हो रहा था। इसी तार में गाय उलझ कर मर गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।