100 मीटर दौड़ में दिलशाद और साक्षी ने मारी बाजी
क्रीड़ा प्रतियोगिता फूलपुर। क्रिकेट, कबड्डी, दौड़, खो-खो जैसी खेल प्रतियोगिताओं से बुद्धि का विकास, मनोरंजन,
क्रिकेट, कबड्डी, दौड़, खो-खो जैसी खेल प्रतियोगिताओं से बुद्धि का विकास, मनोरंजन, शरीर को स्वास्थ्य-लाभ तथा नवीन राष्ट्रीय चेतना का संचार होता है। मैत्रीपूर्ण भावना तथा राष्ट्रीय एकता एवं देश-भक्ति की भावना का विकास होता है। उक्त बातें संविलियन विद्यालय बाबूगंज में आयोजित ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए बीईओ फूलपुर डा.प्रभाशंकर पाण्डेय ने कहीं। प्रतियोगिता में 100 मीटर उच्च प्राथमिक दौड़ में बालक वर्ग में दिलशाद शेफखानपुर, निखिल कुमार ढोकरी, राज बेलहा बांध क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, बालिका वर्ग में साक्षी पाल पाली, सौम्या पाल सराय अब्दुल मलिक, सुप्रिया यादव लतीफपुर क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। उच्च प्राथमिक 50 मीटर बालक वर्ग राजकुमार पटेल शेफखानपुर, विपिन कुमार पाली, मो.तैयब फूलपुर, बालिका वर्ग में साक्षी पाल पाली, रिया यादव थानापुर, चांदनी भारतीया नरई क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। 50 मीटर प्राथमिक दौड़ बालक वर्ग में हिमांशु शेफखानपुर, शिवम रैनी, रेहान फिरोजपुर, बालिका वर्ग में महिमा शेफखानपुर, लाडली गौरीगंज, कोमल बाबूगंज प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। कबड्डी उच्च प्राथमिक बालिका में कुतुबपट्टी विजेता रही। बालक खो खो में सलमापुर विजयी रही। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष दिनेश मिश्रा, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अध्यक्ष मिथिलेश यादव, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष संतोष जायसवाल, अतुल, विक्रम पटेल, बंधु कुमार, मो.इमरान सिद्दीकी, नीरज सिंह, उग्रसेन सिंह तोमर, ऋषि कुमार, राम बहादुर, अनिल यादव आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।