ग्रह परिवर्तन से राशियों पर पड़ेगा असर
Gangapar News - गौहनिया,हिन्दुस्तान संवाद। नए साल 2025 की शुरुआत नई उमीदों और संकल्पों के साथ शुरू हो
नए साल 2025 की शुरुआत नई उमीदों और संकल्पों के साथ शुरू हो गई है, साथ ही इस नए साल में कई बदलाव भी नजर आएंगे। यह वर्ष ज्योतिष के अनुसार बहुत खास माना जा रहा है। इस वर्ष ग्रह-नक्षत्रों में बदलाव भी होंगे, जिसका असर अलग-अलग राशि के जातकों पर होगा। वर्षभर सेहतमंद रहने के साथ ही भाग्य में वृद्धि के भी आसार बन रहे हैं। कुछ राशि के जातकों को शनि की साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी, तो कुछ इसकी गिरफ्त में आएंगे। इस बारे में ज्योतिष विशेषज्ञ पं उमेश शास्त्री दैवज्ञ ने बताया कि 14 जनवरी को सूर्य धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करेगा। वहीं, वक्री (उल्टी) चाल चल रहा मंगल यह 21 जनवरी को कर्क राशि को छोड़कर मिथुन राशि में प्रवेश करेगा। तीन दिन बाद 24 जनवरी बुध ग्रह धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में आएगा। 27 जनवरी को शुक्र ग्रह कुंभ राशि को छोड़कर मीन राशि में आएंगे। इनका असर अलग-अलग राशियों पर दिखेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।