अव्वल बच्चों को किया गया सम्मानित
Gangapar News - करनाईपुर। बहरिया विकास खंड के सरस्वती ज्ञान मंदिर कमलानगर में शुक्रवार को वार्षिक परीक्षा सत्र

बहरिया विकास खंड के सरस्वती ज्ञान मंदिर कमलानगर में शुक्रवार को वार्षिक परीक्षा सत्र 2024-25 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विद्यालय के संस्थापक अवधेश नारायण शुक्ला ने कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर आयुष यादव 92.09% को मुख्य अतिथि व विद्यालय के संस्थापक अवधेश नारायण शुक्ल ने सम्मानित किया। व्यवस्था प्रमुख आशीष ने अन्य विद्यार्थियों को सम्मानित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य राम रक्षा यादव ने ग्रीष्म कालीन अवकाश की घोषणा करते हुए विद्यार्थियों को पठन-पाठन से जोड़े रखने के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश गृहकार्य पत्र प्रदान किए व विद्यार्थियों को अपने स्वजनों के साथ एक सुखद व आनंददायक छुट्टियां व्यतीत करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विद्यालय के दयाराम, करन, अनिता, स्नेहा आदि रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।