Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bjp leader reached bhandara with supporters accusing people of other community of getting food cooked husband wife beating case

'गैर समुदाय के लोगों से खाना..', भंडारे में समर्थकों संग पहुंचे BJP नेता, हंगामा; पति-पत्‍नी से मारपीट में केस

  • आषेश अविनाश ने बताया कि वह ब्राह्मण हैं। रविवार को घर के बाहर टेंट लगाकर भंडारे का आयोजन किया था। उसी दौरान कानपुर भाजपा दक्षिण जिला के महामंत्री प्रबोध मिश्रा 40 समर्थकों के साथ उनके घर पहुंचे। उन्होंने धमकाते हुए धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली बात कही।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, कानपुर। हिन्‍दुस्‍तानWed, 20 Nov 2024 07:53 AM
share Share

Kanpur News: कानपुर के बर्रा के जरौली में आयोजित एक भंडारे में पहुंच कर भाजपा दक्षिण के जिला महामंत्री और उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि आयोजक भंडारे में गैर समुदाय के लोगों से खाना बनवाता है। उन्‍होंने भंडारे में मांस मिला होने का आरोप भी लगाया। इस मामले में आयोजक की तहरीर भाजपा नेता और उनके 40 साथियों पर हिंसा करने, हमला, अपमान करने, धमकाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। तहरीर में आयोजक ने आराेप लगाया है कि उन पर घर में घुसकर हमला बोला गया। पति को पिटाई से बचाने आई पत्नी के साथ भी मारपीट की गई।

जरौली निवासी आषेश अविनाश ने कहा कि वह ब्राह्मण हैं। रविवार को घर के बाहर टेंट लगाकर भंडारे का आयोजन किया था। उसी दौरान कानपुर भाजपा दक्षिण जिला के महामंत्री प्रबोध मिश्रा 40 लोगों के साथ उनके घर पहुंचे। उन्होंने धमकाते हुए धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली बात कही। बोले, तुमने जो भंडारे का आयोजन किया है। उसमें खाना गैर समुदाय के लोगों से बनवाया है। गौवंश भी बांध रखे हैं।

कहीं ऐसा तो नहीं सब्जी में मांस पड़ा हो। इसके बाद उनके साथ आए लोग नारेबाजी करने लगे। परिवार के लोग बाहर आए तो सभी पर हमला कर दिया। मारपीट होती देख पत्नी दौड़ी तो उसे भी पीटा। पीड़ित घर के अंदर भागे तो आरोपितों ने घर पर पथराव कर दिया। आरोप है कि घर का घेराव करते हुए आग लगाने की धमकी दी। सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपित पुलिस से भी उलझ गए। आरोपितों के कहने पर महिला पुलिस बुलवाकर घर के अंदर तलाशी कराई गई, जिसमें कुछ नहीं निकला। एसीपी नौबस्ता मंजय सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर प्रबोध मिश्रा और 40 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें