Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़From politicians to officers comments now rape woman MP Rakesh Rathore has deep connection with controversies

नेताओं से लेकर अफसरों तक टिप्पणी, अब महिला से रेप, सांसद राकेश राठौर का विवादों से रहा है गहरा नाता

  • सीतापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस की सीट से निर्वाचित सांसद राकेश राठौर का विवादों से गहरा नाता रहा है। राजनीति में कदम रखते ही राकेश राठौर का विवादों से नाता जुड़ गया था। भाजपा के विधायक रहते हुए इन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ जमकर बयानबाजी की।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, सीतापुरSun, 19 Jan 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on

सीतापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस की सीट से निर्वाचित सांसद राकेश राठौर का विवादों से गहरा नाता रहा है। राजनीति में कदम रखते ही राकेश राठौर का विवादों से नाता जुड़ गया था। भाजपा के विधायक रहते हुए इन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ जमकर बयानबाजी की। इसके अलावा जिले के विभिन्न दलों के राजनेताओं, अधिकारियों एवं जिले के निवासियों को लेकर भी यह अक्सर तल्ख टिप्पणी करते रहते हैं। अब महिला से रेप के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

बीती 11 जनवरी को आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर के साथ सांसद राकेश राठौर व सीतापुर एगेंस्ट करप्शन के संयोजक ब्रज बिहारी संग प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कई जमीन की खरीदफरोख्त में शामिल लोगों पर जमीनों की खरीद-फरोख्त में गड़बड़ी करने के आरोप लगाए थे। इस पत्रकार वार्ता में शहर के एक हिन्दूवादी नेता को लेकर भी टिप्पणी की गई थी। वर्तमान में उन पर शहर क्षेत्र में रहने वाली उन्हीं की बिरादरी की एक महिला ने अब यौन शोषण का आरोप लगाया है। बसपा के टिकट पर वह विधान सभा का चुनाव लड़ अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने वाले राकेश राठौर वह चुनाव तो हार गए थे। इसके बाद वह कांग्रेस और फिर वर्ष 2017 के विधान सभा चुनाव के ऐन मौके पर भाजपा का दामन थाम लिया।

ये भी पढ़ें:राजनीति में करियर बनाने के नाम पर सांसद राकेश राठौर ने किया रेप, मुकदमा दर्ज

पीड़ित महिला के घर पर ताला

सांसद राकेश राठौर पर बलात्कार समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला का पता नहीं है। उसके घर पर ताला पड़ा है। हालांकि चर्चा है कि वह शनिवार की शाम चार बजे तक कोतवाली में थी। बताया जा रहा है कि पुलिस उसे अपनी देखरेख में किए है। एसपी चक्रेश मिश्र ने भी जारी बयान में कहा है कि पुलिस महिला को सुरक्षा दे रही है।

सांसद के घर पर सन्नाटा,कुछ करीबी आए

सांसद राकेश राठौर के लोहारबाग स्थित आवास पर सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि कुछ करीबी आए और कुछ ही देर में चले भी गए। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस भी लोहारबाग में सक्रिय रही।

अगला लेखऐप पर पढ़ें