यूपी में इस महीने का फ्री राशन 21 तक बंटेगा, बाजरा भी मिलेगा; जानें डिटेल
यूपी के अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत अगस्त के लिए आवंटित खाद्यान्न का निशुल्क वितरण आगामी 21 अगस्त तक किया जायेगा।
Free ration distribution date: उत्तर प्रदेश के अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत अगस्त के लिए आवंटित खाद्यान्न का निशुल्क वितरण आगामी 21 अगस्त तक किया जायेगा। यह जानकारी प्रदेश के खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अन्त्योदय लाभार्थियों को 48 जनपदों में उचित दर दुकानों पर माह जनवरी, 2024 से जुलाई, 2024 के मध्य वितरण के पश्चात उपलब्धता के अनुसार अवशेष बाजरा का वितरण कराया जाएगा।
खाद्य आयुक्त ने बताया कि इन 48 जनपदों में प्रत्येक अन्त्योदय कार्ड पर चावल के स्थान पर दो किग्रा बाजरा प्रति कार्ड वितरित होगा। इस तरह अन्त्योदय योजना में इन 48 जनपदों में प्रति कार्ड 14 किग्रा गेहूं, 19 किग्रा चावल तथा दो किग्रा बाजरा उपलब्धतानुसार (कुल 35 किग्रा खाद्यान्न) का वितरण होगा। इसके अतिरिक्त प्रदेश के अन्य समस्त जनपदों में प्रति कार्डधारक 14 किग्रा गेहूं एवं 21 किग्रा चावल (कुल 35 किग्रा) खाद्यान्न का वितरण होगा। इस प्रकार चयनित जिलों के पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को चावल के स्थान पर प्रति यूनिट एक किलोग्राम बाजरा ‘पहले आओ पहले आओ’ के सिद्धांत के अनुसार उपलब्धता के अनुसार वितरित किया जाएगा।
प्रदेश के अन्य समस्त जनपदों में पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को दो किग्रा गेहूं प्रति यूनिट एवं तीन किग्रा० चावल प्रति यूनिट (कुल 5 किग्रा० प्रति यूनिट) खाद्यान्न का वितरण होगा। खाद्यान्न व बाजरा के निशुल्क वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन की सुविधा उपलबध रहेगी। विक्रेता उपलब्ध स्टॉक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन करेंगें।