Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़fraud of crores of rupees in the name of Israeli machine that returns youth to the elderly in Kanpur

64 की उम्र वाला दिखेगा 25 साल का जवान...कानपुर में बूढ़ों को जवानी लौटाने वाली मशीन के नाम पर करोड़ों की ठगी

कानपुर में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक दंपती ने बुजुर्गों को जवान बनाने वाली इजराइली मशीन के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी की। एक पीड़िता ने अब आरोपी दंपती के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 22 Sep 2024 03:06 PM
share Share

यूपी में जालसाज ठगी का नया-नया पैंतरा आजमा रहे हैं। कानपुर से भी ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दंपती पर इजराइली मशीन के जरिए बूढ़ों को जवान बनाने के नाम पर करोड़ों ठगने की रिपोर्ट दर्ज हुई है। पीड़िता का कहना है कि ठग दंपती ने ऑक्सीजन थेरेपी से उम्र कम करने का झांसा दिया। शहर के तमाम लोगों से करोड़ों रुपए ठगे। इसमें उससे भी 12 लाख रुपये की ठगी हुई। अब दंपती विदेश भागने की फिराक में है।

साई वाटिका स्वरूप नगर की रहने वाली रेनू सिंह चंदेल ने स्वरूप नगर निवासी राजीव कुमार दुबे और उनकी पत्नी रश्मि दुबे पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। रेनू ने बताया कि राजीव ने रिवाइवल वर्ल्ड संस्था बनाई जो उसकी पत्नी रश्मि संचालित करती थी। इसमें बूढ़े से जवान बनाने का झांसा देती थी। बताती थी कि इजराइली मशीन ऑक्सीजन थेरेपी देती है। इसमें एक बार में दस लोग बैठ सकते हैं। जिसमें मेंबर बनाने वाले लोगों को डिस्काउंट की घोषणा की गई। दंपती के झांसे में आकर छह हजार प्रति आईडी के हिसाब से 150 आईडी के नौ लाख रुपये उसे दिए। 3.50 लाख बिजनेस बढ़ाने के नाम पर दिए। जिसमें शर्त यह थी कि एक साल बाद दंपती उन्हें साढ़े तीन का 5.60 लाख रुपए अदा करेगा।

ये भी पढ़ें:युवतियों को प्रेग्नेंट करने पर मिलेंगे 5 लाख रुपये…ऑफर से झांसे में आया युवक

ऐसे उम्र घटाने का दिया झांसा

पीड़िता के मुताबिक आरोपितों ने वीडियो से प्रचार-प्रसार किया। जिसमें दिखाया इजरायल के वैज्ञानिकों ने रिसर्च की है 64 साल से अधिक उम्र के 35 लोगों को प्रेशर चैंबर में हफ्ते में पांच दिन शुद्ध आक्सीजन देने पर तीन महीने में वह 25 साल के हो जाएंगे। इजराइल से वह मशीन 25 करोड़ में खरीद कर लाए हैं। एक बार में 10 लोगों के बैठने की जगह है। चेन मार्केटिंग करने वालों को कमीशन देने की भी बात कही। पौने 11 लाख और लोगों के 35 करोड़ रुपए ठग लिए।

इस मामले में डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि किदवई नगर थाने में केस दर्ज किया गया है। मामला गंभीर है। जांच के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है। दस्तावेज विज्ञापन की जानकारी जुटाई जा रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें