Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Four lakh 30 thousand farmers Badaun will get benefit Kisan Samman Nidhi 86 crore rupees will come their account

यूपी के चार लाख से ज्यादा किसानों को मिलेगा लाभ, खाते में आएंगे दो-दो हजार रुपये

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19 वी किश्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 18 जनवरी को किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। 19 वींकिश्त से बदायूं के 4.30 लाख किसान लाभांवित होंगे।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 13 Jan 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के बदायूं में लाखों किसानों को बड़ा लाभ मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19 वी किश्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 18 जनवरी को किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। 19 वींकिश्त से जनपद के 4.30 लाख किसान लाभांवित होंगे। इन किसानों के खाते में दो हजार रुपये के हिसाब से 86 करोड़ रुपये आएंगे। कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश डॉ. जितेंद्र कुमार तोमर द्वारा जारी होने वाली 19 वी किश्त के बारे में डीडी कृषि को अवगत करा दिया गया है और लाभाथियों की लाट जनपद स्तरीय लॉगिन पर उपलब्ध करा दी गयी। जिसे डीडी कृषि के स्तर से क्लोज कर अग्रसारित कर दिया गया है।

रविवार के लिए लाभाथियों की लाट आरएफटी पोर्टल पर अपलोड कर दी गयी। डीडी कृषि मनोज कुमार ने किसानों से अपील की है कि जिन किसानों ने अभी तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं करायी है, वह 18 जनवरी से पहले हर हाल में फार्मर रजिस्ट्री करा लें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए फार्मर रजिस्ट्री होना अनिवार्य है।

ये भी पढ़ें:UP के इस शहर में भगवान राम की बन रही 51 फुट ऊंची मूर्ति, CM कर सकते हैं अनावरण

फार्मर रजिस्ट्री का काम युद्धस्तर पर जारी

डीएम निधि श्रीवास्तव फार्मर रजिस्ट्री के कार्य की स्वयं निगरानी कर रही हैं। डीएम ने समय से फार्मरी रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण कराने के लिए डीडी कृषि मनोज कुमार, जिला कृषि अधिकारी डीके सिंह के साथ ही सभी तहसीलों के एसडीएम को लगाया है। डीएम के निर्देश पर रात्रि में जनसेवा केंद्र खोलकर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया जा रहा है। डीएम एवं अन्य संबंधित अफसर इस कार्य का रात्रि में निरीक्षण भी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:योगी की महाकुंभ आने वालों को एक और सौगात, स्नान पर्व पर शटल बसों में यात्रा फ्री

जनप्रतिनिधि भी लगे फार्मर रजिस्ट्री में

सरकार की मंशा है कि प्रत्येक किसान की फार्मर रजिस्ट्री हो। इसके लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य अपनी-अपनी विधानसभा में फार्मर रजिस्ट्री के कार्य को पूर्ण कराने के लिए प्रयासरत हैं। बीते दिन दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने एसडीएम के साथ म्याऊं में फार्मर रजिस्ट्री के कार्य का रात्रि में निरीक्षण किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें