पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान को चार दिन में ही वापस मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, आठ सुरक्षाकर्मी तैनात
- पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं पूर्व सांसद डॉ. संजीव बालियान को फिर से वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। महज चार दिन में ही उत्तर प्रदेश के सुरक्षा विभाग ने वाई श्रेणी मुहैया करा दी है। एसएसपी अभिषेक सिंह ने सुरक्षा मिलने की बात की पुष्टि की है।
पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं पूर्व सांसद डॉ. संजीव बालियान को फिर से वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। महज चार दिन में ही उत्तर प्रदेश के सुरक्षा विभाग ने वाई श्रेणी मुहैया करा दी है। एसएसपी अभिषेक सिंह ने सुरक्षा मिलने की बात की पुष्टि की है। मंसूरपुर डिस्टलरी व खानूपुर के गांव भूमि को लेकर विवाद कोर्ट में विचाराधीन है। कुछ दिन पूर्व इस मामले में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने मंसूरपुर थाने पर ग्रामीणों के साथ पहुंचकर विरोध जताया था। उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का भी आरोप लगाते हुए थाने पर हंगामा भी किया था।
दावा किया था कि वहां से लौटने के बाद गत 13 जनवरी को पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री की सुरक्षा हटा दी गई थी। उन्हें एक गनर जनपद स्तर से सुरक्षा में दिया गया था, जिसे उन्होंने लौटा दिया था। डॉ. संजीव बालियान ने सुरक्षा हटाए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था। उत्तर प्रदेश के सुरक्षा विभाग ने पत्र जारी करते हुए कहा कि 17 जनवरी से पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री को फिर वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। उन्हें सुरक्षा में एक-चार सशस्त्र गार्द आवास पर सुरक्षा के लिए व तीन पीएसओ प्रदान किए गए हैं। उनकी सुरक्षा में कुल आठ सुरक्षाकर्मी प्रदान किए गए हैं।
दिल्ली में वाई श्रेणी सुरक्षा बाकायदा मिल रही
गुरुवार को हिन्दुस्तान से बातचीत में संजीव बालियान ने कहा था कि उनको दिल्ली में वाई श्रेणी सुरक्षा बाकायदा मिल रही है। जब वहां मिल सकती है तो यूपी में क्यों नहीं। 13 जनवरी को डिस्टलरी विवाद से अगले ही दिन ही बालियान की वाईश्रेणी सुरक्षा वापस ले ली गई थी। बालियान ने अपना गनर भी लौटा दिया था।