Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Former MLA Sangeet Som said that the descendants of Babar and Aurangzeb are finding faults in the MahaKumbh

महाकुंभ में बाबर और औरंगजेब की औलादें कमियां ढूंढ रहीं, संगीत सोम के विवादित बोल

  • भाजपा नेता संगीत सोम ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में औरंगजेब और बाबर की औलादें कमियां ढूंढने में लगी हुई है। अखिलेश यादव और ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 26 Feb 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में बाबर और औरंगजेब की औलादें कमियां ढूंढ रहीं, संगीत सोम के विवादित बोल

यूपी के भाजपा नेता संगीत सोम ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा महाकुंभ को लेकर लगातार की गईं टिप्पणियों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग कभी भी राष्ट्र हितैषी नहीं हो सकते। उन्होंने गिद्ध वाले मुख्यमंत्री योगी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में औरंगजेब और बाबर की औलादें कमियां ढूंढने में लगी हुई है।

महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित एक सामूहिक कार्यक्रम में शामिल होने मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र में पहुंचे भाजपा नेता व सरधना के पूर्व विधायक सोम ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने महाकुंभ पर सियासत करने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विशाल महाकुंभ की आस्था का हिस्सा बने लगभग 65 करोड़ लोग भारत की समृद्ध संस्कृति और एकता को दुनिया ने देखा और महसूस किया है। जबकि बाबर और औरंगजेब जैसे विदेशी आक्रांताओं की औलादें वहां लगातार कुछ न कुछ कमी ढूंढने का काम करतीं रहीं।

संगीत सोम ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की भी खूब तारीफ की। कहा कि भागवत ने एकदम सही बात कही है कि जहां-जहां संघ की शाखाएं हैं, वहां हिंदू एक हैं और सुरक्षित भी हैं। आरएसएस आज दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है, जो मानवता और सनातन धर्म के लिए लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उसे बयान का भी समर्थन करते हुए कहा कि महाकुंभ में जिसने जो भी तलाशा उसे वही मिला। गिद्धों ने लाशें तलाशी उन्हें यहां लाशें मिली। सुअरों ने गंदगी तलाशी तो उन्हें गंदगी मिली। इस तरह जिस भावना से महाकुंभ देखा उन्हें वही नजर आया।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ 2025 का भव्य समापन, 45 दिनों में 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
ये भी पढ़ें:बिना किसी बड़ी घटना के संपन्न हुआ महाकुंभ, अंतिम स्नान पर्व पर बोले यूपी डीजीपी

संगीत सोम ने धर्माचार्यों द्वारा महाकुंभ में गैर सनातनी के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का पुरजोर समर्थन किया। उन्होंने कहा कि इस फैसले से भले ही कुछ सेक्युलरवादियों को गलत लगा हो लेकिन निर्णय सही साबित हुआ। क्योंकि महाकुंभ में न तो किसी के साथ छेड़छाड़ हुई और न ही थूक मिला खान-पान परोसा गया। गौरतलब है कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की सरधना विधानसभा सीट से विधायक रह चुके श्री सोम अपने तीखे बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें