Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Former MLA Hariram Chero s son accused of rape threat to make obscene video viral

पूर्व विधायक हरिराम चेरो के बेटे पर रेप का आरोप, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक युवती ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने और दुष्कर्म के आरोप में दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हरिराम चेरो के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 30 Nov 2024 03:19 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व विधायक हरिराम चेरो के बेटे पर रेप का आरोप, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक युवती ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने और दुष्कर्म के आरोप में दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हरिराम चेरो के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दूसरी ओर, आरोपी मंगलम चेरो के छोटे भाई ने भी युवती और उसके परिजनों के खिलाफ पिटाई का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है। हरिराम चेरो 2017 से 2022 तक अपना दल (एस) के विधायक थे।

दुद्धी थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि युवती का आरोप है कि मंगलम चेरो बार-बार उसे फोन करके परेशान करता है और धमकी देता है कि उसके पास उसकी अश्लील फोटो और वीडियो है, जिन्हें वह सार्वजनिक कर देगा। युवती के अनुसार आरोपी ने 16 नवंबर को दुद्धी स्थित शिवाजी तालाब के पास बुलाने के बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पास के एक मकान में उससे दुष्कर्म किया।

दूसरी ओर, पूर्व विधायक के छोटे बेटे यतेन्द्र ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में कहा कि 16 नवंबर को उसका भाई मंगलम किसी से बकाया पैसे लेने के लिए दुद्धी के शिवाजी तालाब के पास गया था, इस बीच वहां एक युवती ने पुरानी रंजिश को लेकर मंगलम से झगड़ा किया और उसी दौरान युवती की मां और भाई वहां पहुंच गए, जिसके बाद तीनों ने मंगलम की पिटाई करके उसका सामान छीन लिया।

यतेन्द्र का दावा है कि उस घटना के बाद से ही उसका भाई मंगलम लापता है। यतेंन्द्र के अनुसार मंगलम की शादी तय हो चुकी है और 12 नवंबर को उसकी सगाई थी। यतेन्द्र ने कहा कि युवती ने पैसा ऐंठने के लिए झूठे आरोप लगाए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें