बलिया में पूर्व ग्राम प्रधान के बेटे की चाकू मारकर हत्या, धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहा था घर
बलिया में पूर्व प्रधान के बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वह देर रात धार्मिक कार्यक्रम से घर लौट रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
यूपी के बलिया से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सुखपुरा थाना क्षेत्र में एक धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होकर घर लौट रहे पूर्व ग्राम प्रधान के बेटे की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
सुखपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) योगेंद्र सिंह ने सोमवार को बताया कि अपायल गांव में रविवार रात पूर्व ग्राम प्रधान शारदानंद सिंह के 26 साल के बेटे जीतू सिंह पर चाकू से हमला कर दिया गया। उन्होंने बताया कि परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर देखकर वाराणसी रेफर कर दिया गया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी।
एसएचओ ने बताया कि घटना के समय जीतू सिंह अपायल गांव स्थित मंदिर पर आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम से प्रसाद लेकर घर लौट रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर चार नामजद और दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धारा में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
आजमगढ़ में पैसों के विवाद को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या
आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच पैसों के लेन-देन के विवाद में सोमवार एक शख्स की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस के अनुसार, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अतरडीहा निवासी तेज सिंह (32) गाय-भैंस बेचने का काम करता था तथा आज दोपहर करीब डेढ़ बजे थाना क्षेत्र के देवकली तारन के पास कुछ लोगों के साथ उसका विवाद हो गया और इस दौरान उसे गोली मार दी गई।