Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़2 youths died on the spot in a head on collision between two bikes in Mathura

बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिंड़त, दो युवक की मौके पर ही मौत, तीसरे की हालत गंभीर

  • मथुरा में रविवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरे की हालत गंभीर है।

Pawan Kumar Sharma मथुरा, भाषाMon, 16 Sep 2024 11:51 AM
share Share

यूपी के मथुरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

ये घटना बलदेव थाना क्षेत्र का है। प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) त्रिलोकी सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एसआर कॉलेज के सामने रविवार शाम दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल चला रहे दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के ही अमीरपुर के रहने वाले 32 साल के सोनवीर सिंह और अबैरानी के रहने वाले 22 साल के कृष्ण के रूप में हुई है।पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, कृष्ण की मोटरसाइकिल पर बैठे युवक नागेंद्र को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।

ये भी पढ़े:9 साल की सजा काटकर रिहा हुआ था युवक, घर लौटते वक्त तेज रफ्तार ने ले ली जान

युवकों ने खाया विषाक्त पदार्थ, एक की मौत

थाना वृंदावन की पुलिस चौकी रमणरेती क्षेत्र के अंतर्गत दो युवकों ने संदिग्ध हालात में विषाक्त पदार्थ खा लिया। इसमें से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत गंभीर है। चर्चा है कि दोनों एक चर्चित संत के शिष्य हैं।

जानकारी के अनुसार थाना वृंदावन की पुलिस चौकी रमणरेती क्षेत्र के अंतर्गत सुनरख सोभार वन के पास 13 सितंबर को पुलिस ने संदिग्ध परिस्थिति में दो युवकों को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय वृंदावन में भर्ती कराया। उपचार के कुछ देर बाद धीरज (22 वर्ष) ने दम तोड़ दिया। जबकि अजय (19) सुरेश का इलाज नई दिल्ली में हो रहा है। चर्चा है कि इलाजरत युवक ने बताया कि दोनों दोस्त वृंदावन के एक संत के शिष्य हैं। उन्होंने बहुत मजबूरी में विषाक्त पदार्थ खाकर जीवन लीला समाप्त करने का फैसला लिया। जिसमें उसकी दोस्त की मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें