Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Former cabinet minister Merajuddin joins Congress Ajay Rai and Avinash get membership

पूर्व कैबिनेट मंत्री मेराजुद्दीन कांग्रेस में हुए शामिल, अजय राय और अविनाश की मौजूदगी में सदस्यता ली

पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मेराजुद्दीन अहमद शुक्रवार को गाजियाबाद में आयोजित कांग्रेस के संविधान बचाओ संकल्प सम्मेलन में पहुंचकर समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, मेरठFri, 18 Oct 2024 07:08 PM
share Share
Follow Us on

पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मेराजुद्दीन अहमद शुक्रवार को गाजियाबाद में आयोजित कांग्रेस के संविधान बचाओ संकल्प सम्मेलन में पहुंचकर समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। मेराजुद्दीन ने पिछले दिनों राष्ट्रीय लोकदल से इस्तीफा दिया था। उनकी कांग्रेस में वापसी डॉ. मेराजुद्दीन अहमद को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अनिवाश पांडे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कराई।

जयंत चौधरी की पार्टी रालोद से इस्तीफा देने के बाद पूर्व मंत्री डॉ. मेराजुद्दीन अहमद लगातार अपने समर्थकों से आगे के राजनीतिक कैरियर को लेकर विचार-विमर्श में जुटे थे। अतत: उन्होंने कांग्रेस में ही घर वापसी करने का निर्णय लिया। शुक्रवार को गाजियाबाद में आयोजित कांग्रेस के संविधान बचाओ संकल्प सम्मेलन में वह कांग्रेस में शामिल हो गए।

वह पहले भी कांग्रेस में रहे हैं। उनकी घर वापस किए जाने को लेकर कांग्रेस के मेरठ और बागपत समेत आसपास के जिलों के नेताओं ने प्रसन्नता जताई और कहा कि इससे पश्चिमी यूपी में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। सम्मेलन में कांग्रेस में शामिल करते हुए डॉ. मेराजुद्दीन अहमद का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, आराधना मोना मिश्रा, सांसद तरुण पूनिया, पूर्व सांसद दानिश अली, पूर्व विधायक हरेंद्र अग्रवाल ने स्वागत किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें