Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़For the safety of Kanwadis route diversion was implemented ahead of time Western UP amroha highway was jammed

कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए समय से पहले ही पश्चिमी यूपी के इस जिले में रूट डायवर्जन लागू, जाम से जूझा हा‌ईवे

  • सावन के चौथे सोमवार को जलाभिषेक करने वालों की भीड़ उमड़ती देख अमरोहा के पुलिस प्रशासन ने गुरुवार की रात में वन वे करते हुए शुक्रवार सुबह एक बार फिर से भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया है। इससे गढ़ क्षेत्र चौतरफा भीषण जाम की गिरफ्त में फंस गया।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 10:52 PM
share Share

सावन के चौथे सोमवार को जलाभिषेक करने वालों की भीड़ उमड़ती देख अमरोहा के पुलिस प्रशासन ने गुरुवार की रात में वन वे करते हुए शुक्रवार सुबह एक बार फिर से भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया है। इससे गढ़ क्षेत्र चौतरफा भीषण जाम की गिरफ्त में फंस गया। सावन के चौथे सोमवार को भगवान भोले का जलाभिषेक करने के उद्देश्य से गंगा पार के जनपदों से शिवभक्तों का हुजूम ब्रजघाट गंगानगरी में उमड़ रहा है। आवागमन करने के दौरान शिवभक्तों को जाम और दुर्घटना रहित माहौल मुहैया कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना हो गया है।

अमरोहा पुलिस प्रशासन ने तयशुदा रूट डायवर्जन के टाइम से पहले ही अति व्यस्तम दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह रोक दिया। गुरुवार शाम को हाईवे की एक साइड कांवड़ियों के आवागमन को रिजर्व करते हुए शुक्रवार सुबह से भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया। शिवभक्तों की संख्या में होने वाली बढ़ोतरी को देखते हुए आज दोपहर से छोटे वाहनों का आवागमन पूरी तरह रोक दिया जाएगा।

इसी के चलते हापुड़ पुलिस द्वारा भी भारी वाहनों का आवागमन रोकना मजबूरी बन गई। इसी के कारण शुक्रवार दोपहर से लेकर देर शाम तक स्याना चौपला से लेकर ब्रजघाट गंगा पुल तक नेशनल हाईवे पर भीषण जाम लग गया।

सावन मास की कांवड़ यात्रा के मद्देनजर इससे पहले भी कई बार रूट डायवर्जन हो चुका है, जिससे भारी वाहनों के साथ ही कार जैसे छोटे वाहनों को भी अपने गंतव्य स्थलों तक पहुंचने को लंबा फेर काटना मजबूरी हो जाती है।

बुजुर्ग और मरीजों को झेलनी पड़ी परेशानी

रूट डायवर्जन से पहले ही भारी वाहनों का आवागमन रोके जाने के कारण दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे से होकर सफर करने वालों को कई कई घंटों तक जाम की आपदा से जूझना पड़ा। उमस भरी गर्मी के साथ ही खाने पीने की चीज मयस्सर न होने से कारों में सफर कर रहे महिला, बच्चे, बुजुर्ग और रोगियों को सर्वाधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

सीओ आशुतोष शिवम के अनुसार अमरोहा पुलिस प्रशासन ने अपने जनपद की तरफ से आने वाली हाईवे की एक साइड गुरुवार रात में ही कांवड़ियों के आवागमन को रिजर्व कर दिया था। जिससे शुक्रवार सुबह में भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद किए जाने पर गढ़ क्षेत्र में भी भारी वाहनों का आवागमन बंद करा दिया गया है। शुक्रवार दोपहर से हल्के वाहनों का आवागमन भी रोक दिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें