Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़five thousand rupay wapas karwaiye BJP MLA Yogesh Verma reached Collectorate on scooter and warned SDM video viral

पांच हजार रुपये वापस करवाइए...स्कूटी से कलेक्ट्रेट पहुंचे BJP विधायक योगेश वर्मा, SDM को दी चेतावनी

लखीमपुर सदर विधायक योगेश वर्मा खेत की पैमाइश के लिए छह साल से भटक रहे सेवानिवृत्त शिक्षक व आरएसएस के कार्यकर्ता की शिकायत पर भड़क उठे। वसूली को लेकर सदर विधायक योगेश वर्मा स्कूटी से ही कलेक्ट्रेट पहुंच गए। वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखीमपुर खीरीThu, 24 Oct 2024 03:57 PM
share Share

यूपी के लखीमपुर खीरी से भाजपा विधायक योगेश वर्मा एक बार फिर चर्चा में आ गए। विधायक की पिटाई के बाद अब उनका एसडीएम को चेतावनी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल सदर विधायक योगेश वर्मा खेत की पैमाइश के लिए छह साल से भटक रहे सेवानिवृत्त शिक्षक व आरएसएस के कार्यकर्ता की शिकायत पर भड़क उठे। वसूली को लेकर सदर विधायक योगेश वर्मा स्कूटी से ही कलेक्ट्रेट पहुंच गए। विधायक ने एसडीएम सदर से कहा कि पांच हजार रुपये वापस कराइए, वर्ना संघ के तमाम कार्यकर्ताओं को साथ लेकर वह धरने पर बैठ जाएंगे। एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

मामला लखीमपुर खीरी जिले का है। सदर सीट से भाजपा विधायक योगेश वर्मा एक फिर अपने तेवर में नजर आए। स्कूटी पर बैठे विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में विधायक एसडीएम सदर अश्वनी कुमार सिंह पर बिफरते दिख रहे हैं। वीडियो में विधायक सामने खड़े एक बुजुर्ग की पैरवी कर रहे हैं और उनको आरएसएस का कार्यकर्ता बताते हुए सरकारी काम में देरी पर बिफरते नजर आ रहे हैं। यही नहीं जब एसडीएम कोई कागज पढ़कर बुजुर्ग की ओर बढ़ाते हैं तो भी विधायक सवाल करते हैं कि पांच हजार रुपये वापस कराइए पहले, तब मैं यहां से जाऊंगा।

यही नहीं वह स्वीकार भी कर चुका है कि पुलिस को पैसा देना होता है। विधायक बोले-आरोपी राजस्व कर्मी को हटाइए। जब तक वह हटेगा नहीं, तब तक पैमाइश नहीं होगी। विधायक बोले कि पैसे वापस कराइए, वर्ना वह धरने पर बैठेंगे। उधर, एसडीएम सदर अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण उनके संज्ञान में आज ही आया है। वह मामले की जांच कराएंगे। किसी से भी अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं है।

यह था मामला

सदर तहसील के बंजरिया गांव निवासी विशेश्वर दयाल रिटायर्ड शिक्षक हैं और आरएसएस कार्यकर्ता है। उन्होंने बताया कि उनके एक खेत की पैमाइश होनी है। इसके लिए पिछले छह साल से दौड़ रहे हैं। आरोप है कि उनसे पांच हजार रुपये की वसूली भी की गई है। वसूली का आरोप हल्का कानूनगो पर है। बुधवार को यह मामला विधायक योगेश वर्मा के पास पहुंचा। विधायक विशेश्वर दयाल के साथ स्कूटी से कलेक्ट्रेट पहुंच गए। इस बीच एसडीएम भी ऑफिस के बाहर आ गए। इसके बाद उनकी बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें