Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादTragic Electric Shock Incident Claims 10-Year-Old Boy s Life in Mainpuri

करंट लगने से किशोर की मौत

जनपद मैनपुरी क्षेत्र में एक बालक की विद्युत करंट लगने से मौत हो गई। परिवार के लोग उसको जिला अस्पताल फिरोजाबाद लेकर आए। बाद में बिना पोस्टमार्टम कराए

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 10 Nov 2024 05:13 PM
share Share

जनपद मैनपुरी क्षेत्र में एक बालक की करंट लगने से मौत हो गई। परिवार के लोग उसको जिला अस्पताल फिरोजाबाद लेकर आए। बाद में बिना पोस्टमार्टम कराए शव घर ले गए। जनपद मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र के गांव गोदरा निवासी आरव 10 वर्ष पुत्र दिलीप कुमार रविवार प्रातः घर पर खेल रहा था। तभी अचानक एक विद्युत तार टूट कर उसके ऊपर गिर पड़ा। जिससे उसे करंट लग गया। करंट से वह झुलस भी गया। करंट लगते ही वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा।

बालक के गिरते ही परिजन कमरे में पहुंचे। उसे देख वह घबरा गए। मोहल्ले के लोग भी आ गए। परिवारजन उसे उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर फिरोजाबाद लेकर आए। जहां चिकित्सक परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। चिकित्साकर्मियों ने शव पोस्टमार्टम को रखवाने की बात कही। परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराए घर ले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें