Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsShivpal Singh Yadav Criticizes BJP for Dishonesty in Elections and Poor Management in Kumbh Mela

लोकतंत्र की हत्या कर रही भाजपा, मिल्कीपुर में कराई बेईमानी: शिवपाल

Firozabad News - शुक्रवार को फिरोजाबाद में समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की बेईमानी की आलोचना की और कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी जीतने वाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 8 Feb 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
लोकतंत्र की हत्या कर रही भाजपा, मिल्कीपुर में कराई बेईमानी: शिवपाल

शुक्रवार को फिरोजाबाद में दो अलग-अलग स्थानों पर आयोजित निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर जमकर निशाने साधा। भाजपा सरकार को बेईमान बताते हुए कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में शासन और प्रशासन ने बेईमानी की। दिल्ली में बीजेपी हारेगी और आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।

मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए शिवपाल सिंह यादव ने दिल्ली चुनाव पर कहा कि बीजेपी हारेगी आम आदमी पार्टी जीतेगी। बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रही है। हर तरह से बेईमानी पर उतारू है। मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर कहा कि सपा वहां से जीतती आ रही है। इस बार शासन प्रशासन ने वहां बड़ी बेईमानी की है इसके बाद भी हमने कड़ा मुकाबला किया है। अब नतीजा बताएगा। जनता ने बीजेपी से कड़ा मुकाबला किया है। चुनाव आयोग को पारदर्शी चुनाव कराना चाहिए था, लेकिन इसमें आयोग असफल रहा। महाकुंभ में आग लगने की घटना को लेकर कहा कि वहां अव्यवस्थाएं रहीं और सरकार छिपाती रही। वहां व्यवस्थाएं ठीक से नहीं हो सकीं। महाकुंभ में जाने वाले लोग परेशान हैं। इससे पूर्व में भी कुंभ लगते रहे हैं। सपा सरकार में दो बार कुंभ लगा, लेकिन कहीं कोई दिक्कत नहीं आई। इसबार महाकुंभ के नाम पर केवल बजट खर्च किया गया है। कुंभ नहाने पहुंचने वाले भक्तों के लिए व्यवस्थाएं नहीं की गईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें