ओल्ड स्कीम संघर्ष में जान गंवाने वाले शिक्षक को श्रद्धांजलि
Firozabad News - शिकोहाबाद में शनिवार को नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत पेंशन शहादत दिवस मनाया गया। श्रद्धांजलि सभा में कर्मचारियों ने डॉ. रामाशीष को श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने...
शिकोहाबाद। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत पेंशन बचाओ मंच फिरोजाबाद द्वारा शनिवार को पेंशन शहादत दिवस मनाया। संघ के बैनर तले जिला मुख्यालय दबरई पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पेंशन विहीन कर्मचारियों द्वारा डॉ. रामाशीष के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार कृष्णज ने कर्मचारियों को संकल्प दिलाया कि डॉ राम आशीष का सपना पुरानी पेंशन बहाली था, जिसे करा कर ही शिक्षक दम लेंगे। इसके लिए चाहे कोई भी कीमत चुकानी पड़े। मंडल अध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र सिंह ने कहा की पुरानी पेंशन ही उनका अंतिम सपना था। कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश कुशवाहा ने कहा हम सभी को मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहिए, ताकि पुरानी पेंशनस को बहाल कराया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।