Murder During Holi Cousin Shot Dead Over Land Dispute in Akbarpur Mastpur चचेरी बहन के हत्यारे की निशानदेही पर तमंचा बरामद, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsMurder During Holi Cousin Shot Dead Over Land Dispute in Akbarpur Mastpur

चचेरी बहन के हत्यारे की निशानदेही पर तमंचा बरामद

Firozabad News - जसराना क्षेत्र के अकबरपुर मस्तपुर में होली की रात एक जमीन विवाद के चलते ताऊ के लड़के ने अपनी चचेरी बहन रीता की आंख में गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी संतोष ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जबकि पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 31 March 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
चचेरी बहन के हत्यारे की निशानदेही पर तमंचा बरामद

जसराना क्षेत्र के अकबरपुर मस्तपुर में होली की रात जमीन के विवाद में ताऊ के लड़के ने चचेरी बहन की आंख में गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। पुलिस ने रिमांड पर लेकर हत्यारोपी से घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर जेल भेज दिया है। होली की रात संतोष का अपनी चाची एवं चाचा से विवाद होने के बाद रात में ही संतोष गांव अकबरपुर मस्तपुर पहुंचा और गली में फायरिंग करना शुरू कर दिया। गांव के लोगों ने समझाया, लेकिन संतोष नहीं माना तथा फायरिंग करता रहा। इसके बाद संतोष चाचा प्रमोद के घर पहुंचा। चचेरी बहन रीता (15) आंगन में अपनी बहनों के साथ बैठी मिली। परिवार वालों ने बताया कि रीता को संतोष से हो रहे विवाद के बारे में जानकारी नहीं थी। इसी दौरान आरोपी ने तमंचे से रीता पर फायरिंग कर दी। एक गोली रीता की आंख में लगी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद से ही लगातार पुलिस आरोपी संतोष को पकड़ने के लिए दबिशें दे रही थी। अन्य जिलों में भी दबिश दी। पुलिस की दबिशों से भयभीत संतोष ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह ने हत्यारोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तथा रसैनी पुल से तमंचा-कारतूस बरामद कर जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।