गौशालाओं की खराब स्थिति में धीरे धीरे हो रहा सुधार
जसराना कस्बे में गौ सेवा प्रमुख रमाकांत उपाध्याय ने गौशालाओं की स्थिति में सुधार की बात की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान गंदगी पर ध्यान दिया और केयर टेकारों को फटकारा। गोमूत्र, गोबर और औषधीय पौधों से...
जसराना कस्बा में गौ सेवा प्रमुख ब्रज प्रांत एवं गौ सेवा आयोग के सदस्य ने गौशालाओं को लेकर कहा कि गौशालाओं की पहले स्थिति बहुत ज्यादा खराब थी। अब धीरे-धीरे सुधार आ जाएगा। जसराना कस्बा के धर्म जागरण मंच के विशेष यादव के आवास पर वार्ता करते हुए रमाकांत उपाध्याय गौ सेवा प्रमुख ब्रज प्रांत एवं गौ सेवा सदस्य उत्तर प्रदेश सरकार ने अकबरपुर कुतुकपुर, बड़ागांव गौशाला का निरीक्षण किया। गंदगी को देखते हुए गौशालाओं पर तैनात केयर टेकारों को फटकार भी लगायी। कहा कि गाय का दूध हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक माना गया है। गाय के दूध में विटामिन-12 पाया जाता है, जोकि पाचन की प्रक्रिया में काफी मदद करता है।
वहीं, काबरेल में कृष्ण गोशाला गो संवर्धन एवं अनुसंधान केंद्र में गाय के गोमूत्र, गोबर और औषधीय पौधों से 31 प्रकार की औषधियां तैयार की जा रही हैं। जिन्हें लोग लेकर काफी हद तक बीमारियों से निजात पा रहे हैं। अभी गोशाला में जरूरत के मुताबिक छोटे स्तर पर ही औषधी तैयार की जाती है। गायों के गोमूत्र-गोबर, औषधीय पौधों से तेल, शैंपू, गुलाब जल, दंत मंजन, केंचुआ खाद, गो मूत्र, गोमूत्र अर्क, गऊनिधि एलोवीरा अर्क, गऊनिधि तुलसी अर्क, गऊनिधि परिजात अर्क, गऊनिधि किडनी रक्षक चूर्ण, गऊनिधि कीट नियंत्रक, गऊनिधि अमृतधारा सहित अन्य औषधियां तैयार की जा रही हैं। वार्ता में डॉ उम्मेद सिंह राजपूत, ओमवीर सिंह राजपूत, त्रिलोकी नाथ शर्मा, अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।