कनक के साहित्य पर हरियाणा में होगा शोध
फिरोजाबाद के युवा साहित्यकार कृष्ण कुमार कनक के साहित्य पर हरियाणा के ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी में पीएचडी का विषय स्वीकृत हुआ है। शोध-छात्रा ममता वर्मा ने 'कनक की रचनाओं में मानवीय मूल्य'...
फिरोजाबाद। जनपद के गुंदाऊ निवासी युवा साहित्यकार कृष्ण कुमार कनक के साहित्य पर हरियाणा सरकार के विश्वविद्यालय ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी में प्रो. सुधा सिंह के निर्देशन में पीएचडी के लिए विषय स्वीकृत हुआ है। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित शोध समिति की बैठक में प्रतिष्ठित आचार्यों के समक्ष हिसार, हरियाणा निवासी शोध-छात्रा ममता वर्मा ने पीएचडी उपाधि के लिए विषय के रूप में कृष्ण कुमार 'कनक की रचनाओं में मानवीय मूल्य एक अध्ययन शीर्षक से शोध-प्रारूप प्रस्तुत किया।
साहित्य भूषण डॉ. रामसनेही लाल शर्मा यायावर, शिकोहाबाद के व्यंग्यकार अरविंद तिवारी, साहित्यकार प्रो. उदय प्रताप सिंह, साहित्य प्रेमी मंजर उल वासे, डॉ. श्याम सनेही लाल शर्मा, पूरन चंद गुप्ता, नीलमणि मानसिंह शर्मा, पद्मेश श्रीवास्तव आदि ने खुशी जाहिर की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।