Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादFirozabad Schools Begin Session Exams Amidst Pressure on Teachers

परिषदीय स्कूलों में सत्र परीक्षाएं आज से

फिरोजाबाद में 1827 परिषदीय स्कूलों में सत्र परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। छात्रों की संख्या 1.30 लाख से अधिक है। कक्षा एक से पांच तक की परीक्षाएं मौखिक होंगी। अन्य कक्षाओं की विषयवार परीक्षाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 17 Sep 2024 07:09 PM
share Share

फिरोजाबाद। जिले के 1827 परिषदीय स्कूलों में सत्र परीक्षाएं आज से होंगी। शासन स्तर से ही परीक्षा कार्यक्रम तय किया है। कई दिन के बाद बुधवार को स्कूल खुलने जा रहे हैं। इस स्थिति में अचानक परीक्षा की तैयारियं को लेकर शिक्षकों पर दबाव बढ़ गया है। जिले के परिषदीय स्कूलों में 1.30 लाख से अधिक छात्र पंजीकृत हैं। कक्षा एक के छात्रों की सभी परीक्षाएं मौखिक होंगी। वहीं बुधवार को कक्षा एक से पांच तक के छात्रों की मौखिक परीक्षा ही होगी। कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों की पहली पाली में बेसिक क्राफ्ट कला, गृहशिल्प, कृषि तथा दूसरी पाली में खेल एवं शारीरिक शिक्षा, स्काउटिंग की परीक्षा होगी। गुरुवार को पहली पाली में कक्षा दो व तीन की गणित परीक्षा होगी। कक्षा चार, पांच एवं छह की हिंदी की परीक्षा होगी। वहीं कक्षा सात एवं आठ की विज्ञान की परीक्षा होगी तथा दूसरी पाली में संस्कृत एवं उर्दू विषय की परीक्षा होगी। परीक्षाएं 23 सितंबर तक संचालित होंगी। बीएसए आशीष कुमार पांडे ने कहा है कि पहली पाली में होने वाली परीक्षा सुबह साढ़े आठ बजे शुरू होगी तथा दूसरी पाली की परीक्षा सुबह 11.30 बजे शुरू होगी। परीक्षाओं का वक्त दो घंटे रहेगा। सभी खंड शिक्षाधिकारियों को सख्ती से परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें