नीरी ने कमिश्नर को सौंपा सेक्टोरियल गाइड लाइन का फाइनल ड्राफ्ट
Firozabad News - फिरोजाबाद के कांच उद्योग के लिए सेक्टोरियल गाइडलाइन तैयार हो गई है। नागपुर की नीरी ने कई वर्षों की मेहनत के बाद यह गाइडलाइन बनाई और इसे आगरा कमिश्नर को सौंपा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ताज ट्रेपीजियम...
फिरोजाबाद। सेक्टोरियल गाइड लाइन को लेकर कांच नगरी के उद्यमियों का इंतजार समाप्त हो गया। कांच उद्योग के लिए सेक्टोरियल गाइड लाइन तैयार हो गई है। नागपुर की पर्यावरण रिसर्च संस्था नीरी कई वर्ष की मशक्कत के बाद कांच उद्योग की सेक्टोरियल गाइड लाइन तैयार कर सकी है। संस्था के अधिकारियों ने गाइड लाइन के फाइनल ड्राफ्ट की कॉपी कमिश्नर आगरा को सौंप दी है। बताते चलें के सुप्रीम कोर्ट ने ताज ट्रेपीजियम जोन में संचालित होने वाले उद्योगों के लिए सेक्टोरियल गाइड लाइन बनाई जाने का आदेश पारित किया था। इसी क्रम में ताज ट्रेपीजियम जॉन अथॉरिटी की अध्यक्ष कमिश्नर आगरा द्वारा टीटी जोन के उद्योगों की सेक्टोरियल गाइड लाइन तैयार करने की जिम्मेदारी नागपुर की पर्यावरण रिसर्च संस्था नीरी को दी गई थी।
लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी कांच उद्योग के लिए यह गाइड लाइन नहीं बन सकी थी।
इधर अब नीरी के विशेषज्ञों द्वारा कांच उद्योग के लिए सेक्टोरियल गाइड लाइन फाइनल रूप से तैयार कर ली गई है। नीरी प्रशासन ने टीटी जॉन अथॉरिटी चेयरमैन एवं कमिश्नर आगरा रितु माहेश्वरी को हाल ही में सेक्टोरियल गाइडलाइन का फाइनल ड्राफ्ट सौंप दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।