Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFirozabad Glass Industry Receives Sectorial Guidelines After Long Wait

नीरी ने कमिश्नर को सौंपा सेक्टोरियल गाइड लाइन का फाइनल ड्राफ्ट

Firozabad News - फिरोजाबाद के कांच उद्योग के लिए सेक्टोरियल गाइडलाइन तैयार हो गई है। नागपुर की नीरी ने कई वर्षों की मेहनत के बाद यह गाइडलाइन बनाई और इसे आगरा कमिश्नर को सौंपा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ताज ट्रेपीजियम...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 5 Jan 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on

फिरोजाबाद। सेक्टोरियल गाइड लाइन को लेकर कांच नगरी के उद्यमियों का इंतजार समाप्त हो गया। कांच उद्योग के लिए सेक्टोरियल गाइड लाइन तैयार हो गई है। नागपुर की पर्यावरण रिसर्च संस्था नीरी कई वर्ष की मशक्कत के बाद कांच उद्योग की सेक्टोरियल गाइड लाइन तैयार कर सकी है। संस्था के अधिकारियों ने गाइड लाइन के फाइनल ड्राफ्ट की कॉपी कमिश्नर आगरा को सौंप दी है। बताते चलें के सुप्रीम कोर्ट ने ताज ट्रेपीजियम जोन में संचालित होने वाले उद्योगों के लिए सेक्टोरियल गाइड लाइन बनाई जाने का आदेश पारित किया था। इसी क्रम में ताज ट्रेपीजियम जॉन अथॉरिटी की अध्यक्ष कमिश्नर आगरा द्वारा टीटी जोन के उद्योगों की सेक्टोरियल गाइड लाइन तैयार करने की जिम्मेदारी नागपुर की पर्यावरण रिसर्च संस्था नीरी को दी गई थी।

लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी कांच उद्योग के लिए यह गाइड लाइन नहीं बन सकी थी।

इधर अब नीरी के विशेषज्ञों द्वारा कांच उद्योग के लिए सेक्टोरियल गाइड लाइन फाइनल रूप से तैयार कर ली गई है। नीरी प्रशासन ने टीटी जॉन अथॉरिटी चेयरमैन एवं कमिश्नर आगरा रितु माहेश्वरी को हाल ही में सेक्टोरियल गाइडलाइन का फाइनल ड्राफ्ट सौंप दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें