Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Fire broke out generator room New Delhi Dibrugarh Rajdhani due to short circuit panic spread as soon as smoke was seen

बरेली पहुंची नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी के जनरेटर रूम में शॉर्ट सर्किट से आग, धुंआ देखते ही अफरातफरी

  • बरेली में राजधानी एक्सप्रेस बरेली के आउटर पर पहुंची। वहां से एक नंबर प्लेटफार्म पर जाने के दौरान लोको पायलट ने देखा कि इंजन के पीछे लगे जनरेटर रूम में धुआं निकल रहा है। लोको पायलट ने तुरंत ही ट्रेन मैनेजर को सूचना देकर कंट्रोल को सूचित किया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बरेली, वरिष्ठ संवाददाताTue, 5 Nov 2024 09:32 PM
share Share

बरेली पहुंची नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली (20504) राजधानी एक्सप्रेस के जनरेटर रूम में आग लगने से अफरातफरी मच गई। लोको पायलट ने ट्रेन के जनरेटर रूम से धुआं निकलते देख तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। बरेली में एक नंबर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के पहुंचते ही इलेक्ट्रिक विभाग, फायर विभाग, कमर्शियल और आरपीएफ की टीम पहुंची। आग को अग्निशमन यंत्र से बुझाकर करीब डेढ़ घंटे बाद बरेली जंक्शन से रवाना किया गया।

मंगलवार की शाम करीब पौने चार बजे राजधानी एक्सप्रेस बरेली के आउटर पर पहुंची। वहां से एक नंबर प्लेटफार्म पर जाने के दौरान लोको पायलट ने देखा कि इंजन के पीछे लगे जनरेटर रूम में धुआं निकल रहा है। लोको पायलट ने तुरंत ही ट्रेन मैनेजर को सूचना देकर कंट्रोल को सूचित किया। इसके बाद ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंचते ही, उसमें सवार मैकेनिक ने जनरेटर रूम में पहुंचकर अग्निशमन यंत्र से आग को बुझाया। उसी दौरान आग की सूचना पर ट्रेन में सवार यात्रियों में खलबली मच गई।

किसी तरह यात्रियों को समझाकर शांत किया गया। इलेक्ट्रिक विभाग की टीम का कहना था कि लोड अधिक होने के कारण मोटर गर्म होने से शॉर्ट सर्किट हो गया। इससे जनरेटर रूम में मीटर जल गया। जले वायर और मीटर को रिपेयर करने में टीम को करीब डेढ़ घंटा लग गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि मीटर और तार आदि दुरुस्त कर शाम 5:33 बजे ट्रेन को रवाना करा दिया गया।

एनउंसमेंट कर यात्रियों को समझाया गया

प्लेटफॉर्म पर तय समय से अधिक वक्त तक ट्रेन खड़ी होने पर यात्री हंगाम करने लगे। आरपीएफ इंस्पेक्टर, सीएमआई आदि ने पहुंचकर यात्रियों को शांत कराया। यात्रियों को समझाने के लिए एनाउंसमेंट भी कराया गया। साथ ही बताया कि आगे रास्ते में कोई दिक्कत न हो इसलिए मीटर आदि ठीक कराया जा रहा है। जले हुए वायर बदले जा रहे हैं, जिसके कारण ट्रेन के प्रस्थान करने में देरी हो रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें