Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़fir registered against awadhesh singh who assaulted bjp mla new video of incident goes viral

बीजेपी विधायक से मारपीट करने वाले अवधेश सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, घटना का नया वीडियो वायरल

  • अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के संचालक मंडल के चुनाव में 9 अक्टूबर को भाजपा विधायक योगेश वर्मा से जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह द्वारा मारपीट किए जाने का वीडियो वायरल हुआ था। विधायक ने अवधेश सिंह उनकी पत्नी पुष्पा सिंह, संग्राम सिंह, नीरज सिंह के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। अब FIR दर्ज हो गई है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 10:04 AM
share Share

Lakhimpur Kheri News: यूपी के लखीमपुर खीरी में अर्बन को ऑपरेटिव बैंक संचालक मंडल के चुनाव के दौरान भाजपा विधायक योगेश वर्मा से मारपीटर करने के मामले में आखिरकार छठे दिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली पुलिस में विधायक योगेश वर्मा की तहरीर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह, उनकी पत्नी पुष्पा सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमे में 40 लोग अज्ञात हैं। इस बीच विधायक योगेश वर्मा और जिला अधिवक्‍ता संघ के अध्‍यक्ष अवधेश सिंह के बीच हुए विवाद से जुड़े दो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें एक शख्‍स को रोके जाने और धक्‍कामुक्‍की किए जाने के दृश्‍य हैं। कहा जा रहा है कि विधायक से मारपीट से पहले उम्‍मीदवारों के पर्चा छीनने और फाड़ने की घटना हुई थी। आरोप है इस दौरान पुलिस मूक दर्शक बनी रही। हालांकि 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' इस वीडियो की सत्‍यता की पुष्‍टि‍ नहीं करता।

अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के संचालक मंडल के चुनाव में 9 अक्टूबर को भाजपा विधायक योगेश वर्मा से जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने मारपीट की थी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। विधायक ने अवधेश सिंह उनकी पत्नी पुष्पा सिंह, संग्राम सिंह, नीरज सिंह के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। छह दिनों तक तहरीर पर मंथन होता रहा। मंगलवार की देर रात अचानक पुलिस ने विधायक के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमे में 30 से 40 लोग अज्ञात हैं। विधायक ने अपने ऊपर हमले, व्यापारी राजू अग्रवाल से मारपीट, उनकी सोने की चेन छीनने, डेलीगेटों का पर्चा फाड़ने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

भाजपा से हो चुका है निष्‍कासन

इसके पहले भाजपा ने इस मामले में ऐक्‍शन लेते हुए अवधेश सिंह उनकी पत्‍नी पुष्‍पा सिंह, अनिल यादव और ज्‍योति शुक्‍ला को पार्टी से निष्‍कासित कर दिया था।

क्‍या हुआ लखीमपुर में

लखीमपुर खीरी यह घटना नौ अक्‍टूबर को हुई थी। उस दिन अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए नामांकन भरा जाना था। इसी दौरान बैंक के अवधेश सिंह ने भाजपा विधायक को थप्‍पड़ मार दिया। उनके साथियों ने भी विधायक के साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था।

पुष्‍पा सिंह ने विधायक पर लगाया था आरोप

विधायक के साथ मारपीट की घटना के बाद अवधेश सिंह की पत्‍नी पुष्‍पा सिंह ने विधायक के ऊपर शराब के नशे में बदतमीजी करने के आरोप लगाए थे। विधायक लगातार इन आरोपों को खारिज कर रहे थे। विधायक के साथ हुई मारपीट का संज्ञान लेते हुए पार्टी ने घटना के अगले दिन 10 अक्‍टूबर को चार लोगों को कारण बताआ नोटिस जारी किया था। इसके बाद विधायक ने सीएम योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात कर न्‍याय दिलाने की मांग की। इसके बाद इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें