Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़fighting in rajdhani express action at bareilly junction on complaint of passenger family

राजधानी एक्सप्रेस में मारपीट, यात्री परिवार की शिकायत पर बरेली जंक्‍शन पर ऐक्‍शन

  • एक शख्‍स ने कोच अटेंडेंट पर मारपीट करने का आरोप लगाया है जबकि अटेंडेंट ने पुलिस को बताया है कि कुछ लोग बिना टिकट ट्रेन में चढ़े थे। विरोध करने पर उन्‍होंने झगड़ा शुरू कर दिया। बुधवार की सुबह साढ़े 9 बजे के करीब कंट्रोल से मैसेज मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट हो गई।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, बरेलीWed, 19 Feb 2025 12:51 PM
share Share
Follow Us on
राजधानी एक्सप्रेस में मारपीट, यात्री परिवार की शिकायत पर बरेली जंक्‍शन पर ऐक्‍शन

राजधानी एक्‍सप्रेस के एक कोच में मारपीट की बात सामने आई है। यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही थी। परिवार के साथ यात्रा कर रहे एक शख्‍स ने कोच अटेंडेंट पर मारपीट करने का आरोप लगाया है जबकि अटेंडेंट ने पुलिस को बताया है कि कुछ लोग बिना टिकट ट्रेन में चढ़े थे। विरोध करने पर उन्‍होंने झगड़ा शुरू कर दिया। बुधवार की सुबह साढ़े नौ बजे के करीब कंट्रोल से मैसेज मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट हो गई। ट्रेन के पहुंचने पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। ट्रेन करी 15 मिनट तक जंक्‍शन पर रुकी थी।

मारपीट में यात्री परिवार के सदस्‍यों को हल्‍की चोट भी आई है। उन्‍हें चिकित्‍सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यात्री परिवार ने आरोप लगाया कि कोच अटेंडेंट का व्‍यवहार ठीक नहीं था।

ये भी पढ़ें:13 महीने की जैशवी पर आया बड़ा संकट टल गया, एम्‍स में लगा 9 करोड़ का इंजेक्‍शन

विरोध करने पर उसने अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद सबने मिलकर परिवार के साथ मारपीट की। इससे ट्रेन में हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन में मारपीट की घटनाएं पहले भी होती रही हैं।

ये भी पढ़ें:13 महीने की जैशवी पर आया बड़ा संकट टल गया, एम्‍स में लगा 9 करोड़ का इंजेक्‍शन

क्‍या बोली पुलिस

वहीं जीआरपी इंस्‍पेक्‍टर प्रताप सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक की जांच में पता चला है कि कुछ लोग बिना टिकट के ट्रेन में चढ़े थे। कोच अटेंडेंट ने इसका विरोध किया। इसी बात को लेकर उनका झगड़ा हो गया। झगड़े और मारपीट में यात्री परिवार के कुछ लोगों को चोटें भी आईं।

इंस्‍पेक्‍टर प्रताप सिंह ने कहा कि यात्री परिवार का मेडिकल कराया जा रहा है। इसके बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि इस घटना की पूरी जांच की जाएगी। यदि यात्री के साथ बदसलूकी की बात सामने आई तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि जो भी बातें सामने आएगी उनके आधार पर ऐक्‍शन लिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें