Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़big crisis that came to 13 month old jaishvi s life averted injection worth rs 9 crore given in aiims

13 महीने की जैशवी की जिंदगी पर आया बड़ा संकट टल गया, एम्‍स में लगा 9 करोड़ का इंजेक्‍शन

  • मैनपुरी के औंछा थाना क्षेत्र के ग्राम मधुपुरी निवासी एयरफोर्स में तैनात प्रशांत यादव के घर 31 दिसंबर 2023 को जैशवी बेटी के रूप में पैदा हुई तो पूरा परिवार खुश था। लेकिन 6 महीने बाद ही सांस लेने और भोजन निगलने में दिक्कत हुई तो एम्स ले जाया गया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, मनोज चतुर्वेदी, मैनपुरीWed, 19 Feb 2025 11:31 AM
share Share
Follow Us on
13 महीने की जैशवी की जिंदगी पर आया बड़ा संकट टल गया, एम्‍स में लगा 9 करोड़ का इंजेक्‍शन

Rare Disease: दुर्लभ बीमारी से जूझ रही 13 माह की जैशवी को अब नई जिंदगी मिल सकेगी। सोमवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बाल न्यूरोलॉजी की प्रमुख प्रो (डॉ.) शेफाली गुलाटी ने नौ करोड़ का इंजेक्शन जैशवी को लगाया। हालांकि अमेरिका से आए इस इंजेक्शन की कीमत 14 करोड़ रुपये है लेकिन क्राउड-फंडिंग से जुड़ा केस होने के कारण कंपनी ने पांच करोड़ की रियायत प्रदान की।

मैनपुरी के औंछा थाना क्षेत्र के ग्राम मधुपुरी निवासी एयरफोर्स में तैनात प्रशांत यादव के घर 31 दिसंबर 2023 को जैशवी बेटी के रूप में पैदा हुई तो पूरा परिवार खुश था। लेकिन छह माह बाद सांस लेने और भोजन निगलने में दिक्कत हुई तो एम्स ले जाया गया।

ये भी पढ़ें:दुर्लभ बीमारी से जंग लड़ रही जैशवी, 14 करोड़ के इंजेक्शन की जरूरत

वहां जांच के दौरान 18 जुलाई को पता चला कि उसे दुर्लभतम बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी है। इसके लिए अमेरिका से 14 करोड़ रुपये का इंजेक्शन मंगाना पड़ेगा, तब ये ठीक होगी। एक वर्ष में इंजेक्शन लगाने की अवधि भी डॉक्टरों ने तय कर दी।

डॉ. गुलाटी की टीम की देखरेख में जैशवी को लगभग एक माह क्वारंटाइन रखा जाएगा। एम्स में मौजूद बच्ची की मां नेहा, पिता प्रशांत, ताऊ लवकुश यादव, बाबा रामौतार और चाचा विक्रांत उम्मीद की नई किरण पाकर खुश हैं। पिछले साल 29 जुलाई को जैशवी के ताऊ लवकुश ने हिन्दुस्तान कार्यालय मैनपुरी से संपर्क कर इंजेक्शन की धनराशि जुटाने में सहयोग मांगा। एकाउंट नंबर जारी किया। कई अन्य संस्थाएं भी आगे आईं।

ये भी पढ़ें:आगरा में तेज रफ्तार ट्रक और मैक्‍स की टक्‍कर, 3 की मौत; 3 गंभीर रूप से घायल

कुछ ही दिनों में तीन करोड़ की राशि एकत्र हो गई। उसके बाद मथुरा के एक प्रख्यात भागवताचार्य के सहयोग से शेष राशि भी एकत्र हो गई। क्राउड फंडिंग होने से अमेरिकी कंपनी ने भी पांच करोड़ कम कर दिए। पैसा एकत्र होने के साथ ही डॉक्टरों ने इंजेक्शन लगाने की तैयारी शुरू कर दी थी। 31 दिसंबर को परिजनों ने दिल्ली में ही जैशवी की पहली सालगिरह भी मनाई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें