Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Fight over excess salt in vegetables wife ran away from husband found after 34 days told where she was

सब्जी में नमक ज्यादा होने पर झगड़ा, पति को छोड़कर चली गई पत्नी, 34 दिन बाद मिली

यूपी के कानपुर जिले में पति से झगड़ा के बाद भागी पत्नी बरामद कर ली गई। 34 दिन पहले सब्जी में नमक ज्यादा होने पर पति-पत्नी में विवाद हो गया था। झगड़े के बाद पत्नी भाग गई थी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 02:18 PM
share Share
Follow Us on
सब्जी में नमक ज्यादा होने पर झगड़ा, पति को छोड़कर चली गई पत्नी, 34 दिन बाद मिली

यूपी के कानपुर जिले में पति से झगड़ा के बाद भागी पत्नी पकड़ ली गई है। सब्जी में नमक ज्यादा होने पर पति-पत्नी पर झगड़ा हुआ तो वह पति को छोड़ घर से भाग निकली थी। परिजनों ने आखिरी बार मोबाइल की लोकेशन कानपुर सेंट्रल पर मिलने से यहां गुमशुदगी दर्ज कराई। सेंट्रल स्टेशन पर 34 दिन बाद चेकिंग के दौरान महिला को पकड़ लिया। युवती ने बताया कि पति की प्रताड़ना से आजिज होकर उसने घर छोड़ा था। पूछताछ में उसने बताया कि वह इतने दिन परिचित के घर कानपुर में रही और अब कुछ काम कर आत्मिनर्भर बनने के लिए दिल्ली जाने के लिए स्टेशन आई थी। तभी जीआरपी के जवानों ने पकड़ लिया। जीआरपी प्रभारी ने पति को बुलाकर सुपुर्दगी में दे दिया है।

सारण, बिहार निवासी महिला का अपने पति से बीते चार अप्रैल को विवाद हुआ था। इसके बाद वह घर से भाग निकली थी। कानपुर सेंट्रल पर उतरने के बाद किसी परिचित के घर चली गई। गुमशुदगी दर्ज होने की वजह से पुलिस की तीन टीमें अलग-अलग दिशाओं में लगी थीं। चेकिंग के दौरान एक महिला संदिग्ध दिखी तो गुमशुदगी के दौरान पुलिस को मुहैया कराई गई फोटो से मिलान किया गया तो सच्चाई सामने आ गई। जीआरपी प्रभारी ने पति को फोन करके बुलाया तो वह अपनी बहन और रिश्तेदारों को लेकर गुरुवार सुबह कानपुर पहुंचे और पुलिस ने उन्हें युवती को सौंप दिया।

ये भी पढ़ें:फोन पर चली लव स्टोरी, निकाह के बाद दुल्हन 32 साल बड़ी निकली

यूपी के कानपुर जिले में पति से झगड़ा के बाद भागी पत्नी पकड़ ली गई है। सब्जी में नमक ज्यादा होने पर पति-पत्नी पर झगड़ा हुआ तो वह पति को छोड़ घर से भाग निकली थी। परिजनों ने आखिरी बार मोबाइल की लोकेशन कानपुर सेंट्रल पर मिलने से यहां गुमशुदगी दर्ज कराई। सेंट्रल स्टेशन पर 34 दिन बाद चेकिंग के दौरान महिला को पकड़ लिया। युवती ने बताया कि पति की प्रताड़ना से आजिज होकर उसने घर छोड़ा था। परिचित के घर कानपुर में रही और अब कुछ काम कर आत्मिनर्भर बनने के लिए दिल्ली जाने के लिए स्टेशन आई थी। तभी जीआरपी के जवानों ने पकड़ लिया। जीआरपी प्रभारी ने पति को बुलाकर सुपुर्दगी में दे दिया है।

सारण, बिहार निवासी आरती का अपने पति से बीते चार अप्रैल को विवाद हुआ था। इसके बाद वह घर से भाग निकली थी। कानपुर सेंट्रल पर उतरने के बाद किसी परिचित के घर चली गई। गुमशुदगी दर्ज होने की वजह से पुलिस की तीन टीमें अलग-अलग दिशाओं में लगी थीं। चेकिंग के दौरान एक महिला संदिग्ध दिखी तो गुमशुदगी के दौरान पुलिस को मुहैया कराई गई फोटो से मिलान किया गया तो सच्चाई सामने आ गई। जीआरपी प्रभारी ने पति विशाल सिंह को फोन करके बुलाया तो वह अपनी बहन और रिश्तेदारों को लेकर गुरुवार सुबह कानपुर पहुंचे और पुलिस ने उन्हें युवती को सौंप दिया।

|#+|

कानपुर सेंट्रल जीआरपी प्रभारी ओएन सिंह ने बताया कि सेंट्रल स्टेशन से लापता महिला को बरामद कर लिया गया है। बरामदगी के बाद उसके पति को फोन सूचना दी गई। सूचना के बाद उनके पति वहां पहुंचे। महिला को उसके घरवालों को सौंप दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें