जमीन के विवाद में घूनी संघर्ष, दो पक्षों में फायरिंग, गोली लगने से नौकर की मौत
- हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर नगर पंचायत के दिवंगत पूर्व चेयरमैन आनंदी प्रसाद के बेटों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार की सुबह ग्राम पंचायत चंद्रपुरवा के मजरा इटरा में गोलीबारी हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
यूपी के हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर नगर पंचायत के दिवंगत पूर्व चेयरमैन आनंदी प्रसाद के बेटों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार की सुबह ग्राम पंचायत चंद्रपुरवा के मजरा इटरा में गोलीबारी हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। इस गोलीबारी में एक पक्ष के नौकर की मौत हो गई, जबकि पिता-पुत्र घायल हो गए। जिन्हें पीएचसी से रेफर किया गया है। गोलीबारी की सूचना मिलते ही सीओ सदर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायलों के बयान लिए हैं। हमलावर फरार हो चुके हैं।
दिवंगत पूर्व चेयरमैन आनंदी प्रसाद पालीवाल के पुत्रों आलोक पालीवाल और राहुल उर्फ टिंकू पालीवाल के बीच जमीनी विवाद चला आ रहा है। पिता की मौत के बाद से दोनों पक्षों के बीच तनातनी और बढ़ गई है। सीओ सदर राजेश कमल को राहुल उर्फ टिंकू ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे वह जब अपने 18 वर्षीय पुत्र आयुष पालीवाल व 45 वर्षीय नौकर फूल सिंह निवासी नरजिता थाना जसपुरा जनपद बांदा के साथ खेत में फसल देखने जा रहा था। पहले से घात लगाकर बैठे सगे भाई आलोक पालीवाल, संजय पालीवाल, अजय पालीवाल, पीयूष सहित करीब आठ-दस लोगों ने हमला कर दिया।
असलहों से लैस उक्त लोगों ने अधाधुंध गोलियां चलाई। जिससे उन तीनों लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला। गोली लगने से नौकर फूल सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि वह और उसका पुत्र आयुष घायल हुए हैं। दिनदहाड़े हुए गोलीकांड से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सीओ सदर राजेश कमल, थानाध्यक्ष अनूप सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तीनों लोगों को घटना स्थल से उठाकर पीएचसी सुमेरपुर भेजा, जहां फूल सिंह की डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी। पिता-पुत्र को रेफर किया गया है।