Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़lover entered girl house using ladder girlfriend fled with jewellery before marriage

सीढ़ी लगाकर युवती के घर घुसा प्रेमी, शादी से पहले ‘दुल्हन’ ने भी किया खेला, हरकतें जान पड़ोसी भी हैरान

  • प्रेम-प्रसंग के मामले तो बहुत से सुने होंगे, लेकिन यूपी के मैजनपुरी से जो मामला सामने आया है, उसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया। यहां एक युवती की मार्च में शादी है, चर्चा है कि उसका किसी युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 23 Jan 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
सीढ़ी लगाकर युवती के घर घुसा प्रेमी, शादी से पहले ‘दुल्हन’ ने भी किया खेला, हरकतें जान पड़ोसी भी हैरान

प्रेम-प्रसंग के मामले तो बहुत से सुने होंगे, लेकिन यूपी के मैजनपुरी से जो मामला सामने आया है, उसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया। यहां एक युवती की मार्च में शादी है, चर्चा है कि उसका किसी युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। युवती की शादी तय होने की खबर जब उसके प्रेमी को लगी तो वह प्रेमिका के घर के पास पहुंचा और दोस्त की मदद से सीढ़ी लगाकर उसके घर में घुस गया। कुछ देर बाद दोनों फरार हो गए। लड़की के घर वालों ने जब युवती की खोजबीन की तो बात फैल गई। दोनों की हरकतें जानकर पड़ोसी भी हैरान रह गए। शादी के लिए जो जेवरात बनवाए गए थे, युवती उन्हें भी साथ लेकर फरार हो गई। युवती के पिता ने थाने में प्रेमी के खिलाफ उसकी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट लिखवाई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बाईपास रोड ट्रांसपोर्टनगर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसकी 25 वर्षीय पुत्री की एक मार्च को बारात आनी है। शादी को लेकर नाते-रिश्तेदारों को कार्ड बांटने का कार्यक्रम शुरू हो गया है। घर में शादी की खरीददारी से लेकर उसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। पीड़ित ने बताया कि उसकी बेटी करहल चौराहे के निकट बाड़ा हाउस निवासी अजय पुत्र भूपेंद्र से फोन पर बात करती थी। इसकी जानकारी जब उसे हुई तो अपनी पुत्री को रोका और अजय के माता-पिता से शिकायत की।

ये भी पढ़ें:तांत्रिक के वश में पति, ससुराल वालों के साथ मिलकर मांगा 20 लाख दहेज

पीड़ित ने बताया कि 21 जनवरी की रात 2 बजे अजय और उसका दोस्त घर में सीढ़ी लगाकर घुस आए और उसकी पुत्री को अगवा कर ले गए। पीड़ित ने बताया कि उसकी पुत्री घर में रखे 5 लाख रुपये, सोने की चार चूड़ी, एक जंजीर, दो कुंडल, बाली तथा तीन अंगूठी भी साथ ले गई है। पुलिस ने इस तहरीर पर आरोपी अजय और उसके अज्ञात दोस्त के खिलाफ युवती को अगवा करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। जल्द युवती को बरामद कर लिया जाएगा और आरोपी की गिरफ्तारी होगी। हालांकि चर्चा है कि युवती का युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवती और युवक द्वारा उठाए गए कदम की जानकारी होती ही पड़ोसी भी हैरान हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें