शराब ठेका का महिलाओं ने किया विरोध
Fatehpur News - पधारा गांव की महिलाओं ने देशी शराब के ठेके को गांव के बाहर ले जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि ठेका गांव के अंदर होने से झगड़े और परेशानी होती है। पुलिस और आबकारी निरीक्षक के...

बकेवर। थाना क्षेत्र के पधारा गांव में देशी शराब का ठेका गांव के बाहर ले जाने की मांग को लेकर मंगलवार सुबह महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए ठेके का बोर्ड उखाड़ने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस और आबकारी निरीक्षक बिंदकी मनोज कुमार के आश्वासन पर प्रदर्शन बंद हुआ। महिलाओं का आरोप था कि शराब ठेका गांव के अंदर होने के कारण झगड़ा होता है। शराबी गाली गलौज और मारपीट करते हैं। जिससे लोगों को परेशानी होती है। खासकर महिलाओं को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। महिलाओं के प्रदर्शन को देखते हुए देवमई चौकी प्रभारी शशिकांत सरोज पुलिस बल के साथ पहुंचे। महिलाओं को समझाने की कोशिश की। जब बात नहीं बनी तो उन्होंने ठेकेदार से ठेके को बाहर ले जाने की बात कही।
आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि नए अनुज्ञापी को हिदायत दी गई है कि गांव के अंदर से ठेका हटाकर नहर किनारे ले जाएं। गांव की महिलाओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए यह निर्णय लिया गया है जिससे अब गांव में शांति का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।