नहीं मिली तो बर्बाद हो जाऊंगा...सारा जेवर लेकर भागी है
Fatehpur News - -इसके पहले पांच और लोगों को छोड़ चुकी है महिला -इसके पहले पांच और लोगों को छोड़ चुकी है महिला -इसके पहले पांच और लोगों को छोड़ चुकी है महिला

विजयीपुर। किशनपुर थाना के एक गांव से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पांच अलग-अलग पतियों को छोड़कर छठवें के पास आई महिला यहां से भी जेवर लेकर भाग गई। परेशान पति पुलिस से गुहार लगा रहा है। बताया कि पत्नी नहीं मिली तो वह बर्बाद हो जाएगा, पूरे जीवन की कमाई से जेवर बनवाए थे। पत्नी सब लेकर चली गई है। बताया जा रहा है कि महिला फिर से अपने पांचवे पति के पास पहुंच गई है। उक्त थाना क्षेत्र के महोली का डेरा मजरा महावतपुर असहट निवासी जमुना प्रसाद निषाद ने बताया कि पहली पत्नी की करीब 10 साल पहले मौत हो गई थी।
जिसके बाद लुधियाना में मजदूरी के दौरान क्षेत्र के ही एक गांव की महिला से प्रेम प्रसंग के बाद कोर्ट मैरिज कर घर ले आया। महिला कुछ दिन बाद लुधियाना के एक युवक के साथ घर में रखी नगदी जेवरात लेकर भाग गई थी। परंतु कुछ माह बाद फिर लौट आई थी। इसके बाद फिर से पत्नी को रख लिया था। इस बीच जीवन की जमा पूंजी से पत्नी की जिद पर और सोने चांदी के जेवर बनवा दिये थे। करीब पांच लाख कीमत के जेवर थे जो पत्नी लेकर चली गई है। जेवर नहीं मिले तो वह बर्बाद हो जाएगा। बताया कि इसके पहले वह पांच और लोगों को छोड़ चुकी है। वह छठवा आदमी था। थाना प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।