Student Drowns in Yamuna River Body Recovered by NDRF Team दूसरे दिन चार किमी दूर मिला छात्र का शव, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsStudent Drowns in Yamuna River Body Recovered by NDRF Team

दूसरे दिन चार किमी दूर मिला छात्र का शव

Fatehpur News - फालोअप...दूसरे दिन चार किमी दूर मिला छात्र का शवदूसरे दिन चार किमी दूर मिला छात्र का शवदूसरे दिन चार किमी दूर मिला छात्र का शवदूसरे दिन चार किमी दूर म

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरWed, 2 April 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
दूसरे दिन चार किमी दूर मिला छात्र का शव

धाता। थाना क्षेत्र के दामपुर यमुना घाट में नहाते समय नदी में डूबे छात्र का शव मंगलवार शाम करीब पांच बजे घटनास्थल से करीब चार किमी दूर किशनपुर पंप कैनाल के पास एडीआरएफ की टीम ने बरामद किया। शव निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बता दें कि थाना क्षेत्र के उरई गांव निवासी मनोज सिंह के इकलौता बेटा 16 वर्षीय अंश सोमवार को गांव के पास ही यमुना घाट में नहाने गया था। जहां नहाते समय गहरे पानी में जाने से डूब गया था। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश कराई थी। लेकिन सफलता नहीं मिली थी।

मंगलवार सुबह आठ बजे एनडीआरएफ की टीम ने तलाश शुरु की। शाम करीब पांच बजे शव बरामद हो सका। घटनास्थल पर एसडीएम खागा अभिनीत कुमार सहित पुलिस टीम मौजूद रही। थाना प्रभारी आलोक पांडेय ने बताया कि शव बरामद हो गया है। पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।