Notification Icon

सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की एसडीएम करेंगी जांच

बिन्दकी। हिन्दुस्तान संवाद ग्राम समाज की भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध निर्माण कराए जाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरWed, 3 Feb 2021 03:50 PM
share Share

बिन्दकी। हिन्दुस्तान संवाद

ग्राम समाज की भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध निर्माण कराए जाने की शिकायत आधा दर्जन ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से की थी और खलिहान की भूमि को मुक्त कराए जाने की गुहार लगाई थी। मामले को गम्भीरता से लेते हुए अधिकारी ने एसडीएम बिंदकी को भूमि की पैमाइश कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए है। जिसके बाद से ग्रामीणों में न्याय की आश जगी है।

देवमई ब्लाक के अमलोहना मजरे बरिगवां के ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत कर आरोप लगाया था कि गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों द्वारा ग्राम समाज की सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है और जिस खलिहान में सभी ग्रामीण कटाई मढ़ाई का कार्य करते थे उस पर भी कब्जा जमा रखा है। ग्रामीणों ने अवैध निर्माण कार्य बंद कराकर जमीन को मुक्त कराए जाने की मांग की थी। डीएम ने एसडीएम बिंदकी को भूमि की पैमाइश कराकर खलिहान की जमीन से अतिक्रमण हटवाए जाने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें