Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरRPF Arrests Notorious Rail Thief Ram Bahadur After 26 Years on the Run

26 साल से फरार शातिर को आरपीएफ ने पकड़ा

फतेहपुर में, आरपीएफ ने 26 साल से फरार रेल चोर रामबहादुर को गिरफ्तार किया। वह मंझनपुर थाना के चमनगंज का निवासी है और कौशांबी के चिल्ला सहवारी गांव में परिवार के साथ छिपा था। उसकी गिरफ्तारी में एसआई राम...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 16 Sep 2024 07:12 PM
share Share

फतेहपुर। रेल चोरी के कई केसों में फरार चल रहे शातिर को आरपीएफ ने सोमवार को पकड़ लिया। रेल सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी एके यादव ने बताया कि मंझनपुर थाना के चमनगंज निवासी रामबहादुर पुत्र इन्द्रपाल उर्फ मसुरियादीन करीब 26 साल पूर्व दर्ज मुकदमों से फरार चल रहा था। बताया कि शातिर ने अपना स्थायी निवास छोड़कर कौशांबी के चरवा थाना के चिल्ला सहवारी गांव में परिवार समेत शिफ्ट हो गया। उसने पुराने पते व नाते रिश्तेदारों से सम्पर्क खतम कर भेष बदल कर अलग-अलग स्थानों पर परिवार से दूरी बनाकर रहता था। काफी मशक्कत केबाद शातिर हत्थे चढ़ा है। गिरफ्तारी करने वालों में एसआई राम अवधेश सिंह यादव व सिपाही राकेश कुमार यादव आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें