अखरी में पीड़ित परिवार का हाल जानने पहुंचने लगे नेता
Fatehpur News - -तिहरा हत्याकांड....अखरी में पीड़ित परिवार का हाल जानने पहुंचने लगे नेताअखरी में पीड़ित परिवार का हाल जानने पहुंचने लगे नेताअखरी में पीड़ित परिवार का

फतेहपुर। तिहरे हत्याकांड के पीड़ित परिवार के घर नेताओं के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को भाजपा नेता पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन के पहुंचने के बाद मंगलवार सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में सपा के प्रतिनिध मंडल ने अखरी गांव पहुंच पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इसी बीच भाजपा नेता व जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप उर्फ पप्पू सिंह भी पहुंचे। नेताओं ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। सपा सांसद ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा आरोपियों पर कठोतरम कार्रवाई की मांग की। आठ अप्रैल को हथगाम थाना के अखरी गांव में भाकियू के जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह उर्फ पप्पू समेत उनके बेटे अभय प्रताप सिंह व भाई अनूप सिंह की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। अनूप की पत्नी मनीषा की तहरीर पर गांव के ही पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह, उनके दो बेटों समेत छह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ था। पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
रविवार को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अखरी पहुंच पीड़ित परिवार के परिजनों से मुलाकात की थी। भाकियू के युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी अनुज सिंह ने संगठन की ओर से परिजनों को दो लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की बात कही थी।
हत्याकांड के बाद सियासी नेताओं के न पहुंचने पर राकेश टिकैत ने तंज कसा था। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने आरोप लगाए थे कि जो नेता पीड़ित परिवार के पास नहीं आ रहा है समझो वह कातिलों के साथ है। इस लिये नेता पीड़ित परिवार के पास आएं उनकी मदद करें और क्लीन चिट लेते जाएं। टिकैत के बयान के बाद सोमवार को साध्वी निरंजन पहुंची तो उन्होंने खुद के जिले से बाहर रहने की बात बताई और सफाई दी थी कि वह कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क कर परिवार का हाल जान रही थीं।
मामले के चश्मदीद गवाह को अपनी सुरक्षा की चिंता है। वह दहशत के कारण घर से बाहर जाने में कतरा रहा है। मंगलवार सुबह करीब दस बजे तक घर की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी नहीं पहुंचे। जिस पर उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। गवाह लगातार अपने लिये सुरक्षा की मांग कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।